ETV Bharat / city

भाजपा पार्षदों की बाड़ाबंदी में विधायकों को मिला प्रवेश, लाहोटी को प्रशिक्षण के लिए बुलाया - Municipal Corporation 2020

जयपुर नगर निगम ग्रेटर में भाजपा पार्षदों की बाड़ेबंदी में भाजपा विधायकों को प्रवेश मिल गया है. सोमवार को विधायक अशोक लाहोटी को प्रशिक्षण के लिए बुलाया गया.

BJP MLA Ashok Lahoti,  enclosure of councilors of Jaipur Greater
भाजपा विधायक अशोक लाहोटी
author img

By

Published : Nov 9, 2020, 3:22 PM IST

जयपुर. नगर निगम ग्रेटर में भाजपा पार्षदों की बाड़ाबंदी में अब भाजपा विधायकों को भी एंट्री दे दी गई है. भाजपा विधायक और पूर्व महापौर अशोक लाहोटी को होटल चौमू पैलेस में चल रहे पार्षदों के प्रशिक्षण वर्ग में प्रशिक्षण देने के लिए बुलाया गया. पार्टी के आग्रह पर लाहोटी ने वहां पहुंचकर नवनिर्वाचित पार्षदों को संबोधित किया. इससे पहले क्षेत्र के भाजपा विधायक और विधायक प्रत्याशी रहे नेताओं को इस प्रशिक्षण वर्ग में कभी बुलाया नहीं गया था, जिससे इन नेताओं में नाराजगी भी थी.

नाराजगी से जुड़ी खबरें जब मीडिया में सुर्खियां बनी तो पार्टी संगठन ने भी महापौर चुनाव के ठीक 1 दिन पहले सांगानेर से भाजपा विधायक डॉ. अशोक लाहोटी को प्रशिक्षण के नाम पर प्रशिक्षण स्थल पर बुलाया. साथ ही उनका संबोधन भी करवाया ताकि मीडिया में भी यह मैसेज जा सके कि नवनिर्वाचित पार्षदों के प्रशिक्षण स्थल पर क्षेत्र के स्थानीय भाजपा विधायक और विधायक प्रत्याशियों की भी आवाजाही जारी है.

पढ़ें- पार्षदों की खरीद-फरोख्त का मामला : देवनानी ने कहा- ये कांग्रेस का ओछा हथकंडा, अखबार बेचने वाला पार्षदों को कैसे खरीदेगा

शील धाबाई भी प्रशिक्षण कैंप से दूर...

जयपुर नगर निगम ग्रेटर के नवनिर्वाचित भाजपा पार्षदों के प्रशिक्षण कैंप से पूर्व महापौर और मौजूदा पार्षद शील धाबाई भी दूर ही है. धाबाई महापौर प्रत्याशी के रूप में सौम्या गुर्जर के नाम का एलान होने के बाद से ही चौमू पैलेस होटल में चल रहे प्रशिक्षण कैंप में नहीं गई. हालांकि, पार्टी नेताओं की ओर से उनसे आग्रह किया गया है कि वो प्रशिक्षण कैंप में आए ताकि नाराजगी दूर हो सके.

सह चुनाव प्रभारी रामलाल शर्मा की भी तबीयत खराब...

जयपुर नगर निगम ग्रेटर के सह चुनाव प्रभारी और विधायक रामलाल शर्मा की तबीयत भी बीते 2 दिनों से खराब चल रही है. इसके कारण वे प्रशिक्षण स्थल पर नहीं जा रहे हैं. बता दें कि भाजपा प्रदेश महामंत्री और नगर निगम ग्रेटर के चुनाव प्रभारी मदन दिलावर भी 2 दिन पहले ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद से उनके संपर्क में आए सभी नेताओं ने खुद को होम क्वॉरेंटाइन कर लिया है.

जयपुर. नगर निगम ग्रेटर में भाजपा पार्षदों की बाड़ाबंदी में अब भाजपा विधायकों को भी एंट्री दे दी गई है. भाजपा विधायक और पूर्व महापौर अशोक लाहोटी को होटल चौमू पैलेस में चल रहे पार्षदों के प्रशिक्षण वर्ग में प्रशिक्षण देने के लिए बुलाया गया. पार्टी के आग्रह पर लाहोटी ने वहां पहुंचकर नवनिर्वाचित पार्षदों को संबोधित किया. इससे पहले क्षेत्र के भाजपा विधायक और विधायक प्रत्याशी रहे नेताओं को इस प्रशिक्षण वर्ग में कभी बुलाया नहीं गया था, जिससे इन नेताओं में नाराजगी भी थी.

नाराजगी से जुड़ी खबरें जब मीडिया में सुर्खियां बनी तो पार्टी संगठन ने भी महापौर चुनाव के ठीक 1 दिन पहले सांगानेर से भाजपा विधायक डॉ. अशोक लाहोटी को प्रशिक्षण के नाम पर प्रशिक्षण स्थल पर बुलाया. साथ ही उनका संबोधन भी करवाया ताकि मीडिया में भी यह मैसेज जा सके कि नवनिर्वाचित पार्षदों के प्रशिक्षण स्थल पर क्षेत्र के स्थानीय भाजपा विधायक और विधायक प्रत्याशियों की भी आवाजाही जारी है.

पढ़ें- पार्षदों की खरीद-फरोख्त का मामला : देवनानी ने कहा- ये कांग्रेस का ओछा हथकंडा, अखबार बेचने वाला पार्षदों को कैसे खरीदेगा

शील धाबाई भी प्रशिक्षण कैंप से दूर...

जयपुर नगर निगम ग्रेटर के नवनिर्वाचित भाजपा पार्षदों के प्रशिक्षण कैंप से पूर्व महापौर और मौजूदा पार्षद शील धाबाई भी दूर ही है. धाबाई महापौर प्रत्याशी के रूप में सौम्या गुर्जर के नाम का एलान होने के बाद से ही चौमू पैलेस होटल में चल रहे प्रशिक्षण कैंप में नहीं गई. हालांकि, पार्टी नेताओं की ओर से उनसे आग्रह किया गया है कि वो प्रशिक्षण कैंप में आए ताकि नाराजगी दूर हो सके.

सह चुनाव प्रभारी रामलाल शर्मा की भी तबीयत खराब...

जयपुर नगर निगम ग्रेटर के सह चुनाव प्रभारी और विधायक रामलाल शर्मा की तबीयत भी बीते 2 दिनों से खराब चल रही है. इसके कारण वे प्रशिक्षण स्थल पर नहीं जा रहे हैं. बता दें कि भाजपा प्रदेश महामंत्री और नगर निगम ग्रेटर के चुनाव प्रभारी मदन दिलावर भी 2 दिन पहले ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद से उनके संपर्क में आए सभी नेताओं ने खुद को होम क्वॉरेंटाइन कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.