जयपुर. भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी शुक्रवार को विधानसभा सत्र के दौरान परिसर में मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी की सभा पूरी तरह से फ्लॉप शो साबित हुआ है और कांग्रेसी सचिन पायलट की सभा में भी कम भीड़ जुटा पाई है. ऐसे में कांग्रेस को लेकर जनता की स्थिति साफ है.
विधानसभा बजट सत्र का शुक्रवार को तीसरा दिन था. इस दौरान भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने राहुल गांधी के दौरे को लेकर बयान दिया. देवनानी ने कहा कि सचिन पायलट की सभा में जितनी भीड़ उमड़ती है, उससे भी कम भीड़ राहुल गांधी की सभा में रही. मंच पर बैठे हुए नेता भी आपस मे दूरी बनाए हुए थे. अशोक गहलोत और सचिन पायलट भी आपस मे बात नहीं कर रहे थे. अजय माकन बीच में बैठे जरूर थे लेकिन उनमें भी दूरी थी.
पढ़ें: किसानों को लेकर क्या है सरकार की रणनीति...सुनिये राज्यसभा में कैलाश चौधरी ने क्या कहा
राहुल गांधी किसानों को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं लेकिन राजस्थान के कृषक उनके झांसे में नहीं आने वाले हैं. देवनानी ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि राहुल गांधी किसानों की कर्ज माफी की घोषणा करेंगे लेकिन अपने भाषण में उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं किया.
पीएम को भला-बुरा कहने के अलावा कुछ नहीं था भाषण में
प्रधानमंत्री की आलोचना के अलावा उनके भाषण में कुछ नहीं था. सभा में राजस्थान सरकार की मशीनरी का जमकर दुरुपयोग किया गया. राहुल गांधी की सभा में किसान आने से कतरा रहे हैं. देवनानी ने कहा कि राहुल गांधी का भाषण नीरस था और लोगों में भी उत्साह नहीं था.
शनिवार को राहुल गांधी की अजमेर में सभा है और देवनानी अजमेर से ही विधायक हैं. इस पर उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं लगता कि वे कल भी कोई घोषणा करेंगे. देवनानी ने कहा कि अपनी कुर्सी बचाने के लिए अशोक गहलोत, सचिन पायलट और अन्य नेता गर्मजोशी दिखा रहे हैं, चमचागिरी कर रहे हैं, लेकिन यह उनके कोई काम नहीं आने वाला है. आम जनता का कांग्रेस से मोह भंग हो चुका है.