ETV Bharat / city

आदिवासी धर्म के बाद नए राज्य की मांग पर बोली भाजपा, इसके पीछे विघटनकारी विदेशी ताकत - rajasthan latest hindi news

आदिवासियों के धर्म को लेकर भड़की सियासत के बीच आयी नए 'भील राज्य' की मांग की भाजपा ने निंदा करते हुए इसके पीछे विघटनकारी विदेशी ताकतों का हाथ बताया है. भाजपा नेता और पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी ने आदिवासियों के धर्म और नए राज्य की मांग करने वाले विधायको पर तीखा कटाक्ष किया है.

bjp mla vasudev devnani , mla ganesh ghogra
आदिवासी धर्म के बाद नए राज्य की मांग पर बोली भाजपा
author img

By

Published : Mar 11, 2021, 12:53 PM IST

जयपुर. आदिवासियों के धर्म को लेकर भड़की सियासत के बीच आयी नए 'भील राज्य' की मांग की भाजपा ने निंदा करते हुए इसके पीछे विघटनकारी विदेशी ताकतों का हाथ बताया है. भाजपा नेता और पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी ने आदिवासियों के धर्म और नए राज्य की मांग करने वाले विधायको पर तीखा कटाक्ष किया है.

आदिवासी धर्म के बाद नए राज्य की मांग पर भाजपा ने इसके पीछे बताया विघटनकारी विदेशी ताकतों का हाथ

वासुदेव देवनानी ने कहा कि कांग्रेस ने देश को बांटा और अब उनके विधायक गणेश घोघरा समाज व राज्य को बांट रहे हैं. वासुदेव देवनानी के अनुसार जो आदिवासी को हिन्दू मानने पर आपत्ति जाता रहे हैं. वो भूल गए कि आदिवासियों का रहन सहन संस्कृति और अन्य चीजें हिंदुओं से मिलती जुलती हैं ऐसे में यह भी हमारे भाई हैं. देवनानी ने यह भी कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने वनवासी परिषद के जरिए आदिवासी क्षेत्रों में जन कल्याण के लाखों कार्यक्रम चलाएं लेकिन अब कुछ विघटनकारी विदेशी शक्तियां इस प्रकार का षड्यंत्र रच रही है.

पढ़ें: कोरोना की आड़ में SC-ST विधायकों के साथ किया जा रहा भेदभाव : रमेश मीणा

गौरतलब है कि कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा ने हाल ही में विधानसभा में आदिवासियों को हिंदू नहीं मानने से जुड़ा बयान दिया था. साथ ही घोघरा और भारतीय ट्राईबल पार्टी से विधायक राजकुमार रोत ने अलग से आदिवासी राज्य के गठन की मांग की थी जिस पर भाजपा नेताओं ने कड़ी आपत्ति जताई है.

जयपुर. आदिवासियों के धर्म को लेकर भड़की सियासत के बीच आयी नए 'भील राज्य' की मांग की भाजपा ने निंदा करते हुए इसके पीछे विघटनकारी विदेशी ताकतों का हाथ बताया है. भाजपा नेता और पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी ने आदिवासियों के धर्म और नए राज्य की मांग करने वाले विधायको पर तीखा कटाक्ष किया है.

आदिवासी धर्म के बाद नए राज्य की मांग पर भाजपा ने इसके पीछे बताया विघटनकारी विदेशी ताकतों का हाथ

वासुदेव देवनानी ने कहा कि कांग्रेस ने देश को बांटा और अब उनके विधायक गणेश घोघरा समाज व राज्य को बांट रहे हैं. वासुदेव देवनानी के अनुसार जो आदिवासी को हिन्दू मानने पर आपत्ति जाता रहे हैं. वो भूल गए कि आदिवासियों का रहन सहन संस्कृति और अन्य चीजें हिंदुओं से मिलती जुलती हैं ऐसे में यह भी हमारे भाई हैं. देवनानी ने यह भी कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने वनवासी परिषद के जरिए आदिवासी क्षेत्रों में जन कल्याण के लाखों कार्यक्रम चलाएं लेकिन अब कुछ विघटनकारी विदेशी शक्तियां इस प्रकार का षड्यंत्र रच रही है.

पढ़ें: कोरोना की आड़ में SC-ST विधायकों के साथ किया जा रहा भेदभाव : रमेश मीणा

गौरतलब है कि कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा ने हाल ही में विधानसभा में आदिवासियों को हिंदू नहीं मानने से जुड़ा बयान दिया था. साथ ही घोघरा और भारतीय ट्राईबल पार्टी से विधायक राजकुमार रोत ने अलग से आदिवासी राज्य के गठन की मांग की थी जिस पर भाजपा नेताओं ने कड़ी आपत्ति जताई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.