ETV Bharat / city

Ramlal Sharma on PCC Chief Dotasra: 'डोटासरा की स्थिति कांग्रेस में डॉ. चंद्रभान जैसी हो जाएगी' - PCC Chief

भाजपा विधायक और पार्टी प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष (PCC Chief) गोविंद सिंह डोटासरा के भाजपा में पूनिया से मजदूरी कराये जाने वाले बयान पर निशाना साधा (BJP MLA Ramlal Sharma targeted Dotasra) है. उन्होंने कहा कि 'डोटासरा की स्थिति कांग्रेस में डॉ. चंद्रभान जैसी हो जाएगी'

डोटासरा और रामलाल शर्मा
author img

By

Published : Dec 6, 2021, 2:22 PM IST

जयपुर. भाजपा प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष (PCC Chief) गोविंद सिंह डोटासरा के भाजपा में पूनिया से मजदूरी कराये जाने वाले बयान पर निशाना साधा है. रामलाल शर्मा ने कहा तीखा प्रहार करते हुए कहा कि डोटासरा की स्थिति कांग्रेस में डॉ. चंद्रभान जैसी हो जाएगी. उल्लेखनीय है कि डा. चंद्रभान पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रहे हैं. बड़े जाट नेता है लेकिन फिलहाल गुमनामी में हैं.

गौरतलब है कि 5 दिसंबर को डोटासरा ने अमित शाह के कार्यक्रम के बाद एक बयान जारी कर कहा था की बीजेपी में तो प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया से केवल मजदूरी कराई जा रही है जबकि अमित शाह तो यहां अपने मित्र और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Union Minister Gajendra Singh Shekhawat news) को प्रोजेक्ट करने के लिए आए थे.

पढ़ें- Dotasara press conference: शाह के दौरे पर डोटासरा का वार, कहा- गजेंद्र सिंह शेखावत को सीएम लॉन्च करने आए अमित शाह, शीर्ष नेता दरकिनार

डोटासरा के बयान पर रामलाल शर्मा ने कहा कि किसान के बेटे सतीश पूनिया (Satish Poonia) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विश्वास कर राजस्थान की कमान सौंपी है. कांग्रेस में जाट नेताओं की हमेशा से अनदेखी होती रही है. प्रदेश की जनता सब जानती है. शर्मा ने इस दौरान कांग्रेस राजस्थान के दिग्गज जाट नेताओं के नाम भी गिनाए.

रामलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस अंतर्कलह से जूझ रही है. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि खुद कांग्रेस के कई वरिष्ठ विधायक और नेताओं ने अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. गोविंद डोटासरा की भाषा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के स्तर की नहीं है. डोटासरा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रवक्ता की तरह बयान दे रहे हैं.

जयपुर. भाजपा प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष (PCC Chief) गोविंद सिंह डोटासरा के भाजपा में पूनिया से मजदूरी कराये जाने वाले बयान पर निशाना साधा है. रामलाल शर्मा ने कहा तीखा प्रहार करते हुए कहा कि डोटासरा की स्थिति कांग्रेस में डॉ. चंद्रभान जैसी हो जाएगी. उल्लेखनीय है कि डा. चंद्रभान पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रहे हैं. बड़े जाट नेता है लेकिन फिलहाल गुमनामी में हैं.

गौरतलब है कि 5 दिसंबर को डोटासरा ने अमित शाह के कार्यक्रम के बाद एक बयान जारी कर कहा था की बीजेपी में तो प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया से केवल मजदूरी कराई जा रही है जबकि अमित शाह तो यहां अपने मित्र और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Union Minister Gajendra Singh Shekhawat news) को प्रोजेक्ट करने के लिए आए थे.

पढ़ें- Dotasara press conference: शाह के दौरे पर डोटासरा का वार, कहा- गजेंद्र सिंह शेखावत को सीएम लॉन्च करने आए अमित शाह, शीर्ष नेता दरकिनार

डोटासरा के बयान पर रामलाल शर्मा ने कहा कि किसान के बेटे सतीश पूनिया (Satish Poonia) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विश्वास कर राजस्थान की कमान सौंपी है. कांग्रेस में जाट नेताओं की हमेशा से अनदेखी होती रही है. प्रदेश की जनता सब जानती है. शर्मा ने इस दौरान कांग्रेस राजस्थान के दिग्गज जाट नेताओं के नाम भी गिनाए.

रामलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस अंतर्कलह से जूझ रही है. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि खुद कांग्रेस के कई वरिष्ठ विधायक और नेताओं ने अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. गोविंद डोटासरा की भाषा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के स्तर की नहीं है. डोटासरा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रवक्ता की तरह बयान दे रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.