जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को भाजपा समर्पण और सेवा दिवस के रूप में सेलिब्रेट कर रही है. वहीं, यूथ कांग्रेस इस दिन को राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाकर विरोध प्रदर्शन कर रही है. भाजपा ने इसी विरोध प्रदर्शन पर पलटवार करते हुए कहा है कि देश भर में यूथ कांग्रेस के मुट्ठी भर लोग बचे हैं और इनके इन्हीं कार्य और कर्मों से देश में कांग्रेस सिमट कर रह गई है.
दरअसल, यूथ कांग्रेस जयपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस मनाते हुए पैदल मार्च का आयोजन कर रही है. जिसपर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने तंज कसा है. शर्मा के अनुसार यूथ कांग्रेस आज पूरे देश भर में सिमट कर रह गई है और कांग्रेस नेता व कार्यकर्ताओं के कर्मों के कारण ही देश भर में उनकी पार्टी भी सिमट कर छोटी सी हो गई है.
शर्मा ने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं का स्नेह और सद्भावना प्रधानमंत्री के साथ है. जनता का आशीर्वाद भी पीएम मोदी को मिल रहा है. ऐसे में यूथ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन महज सियासत है.
बड़बोले मंत्री खाचरियावास: रामलाल शर्मा
वहीं, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के बयान पर भाजपा विधायक और प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने तीखा पलटवार किया है. शर्मा ने कहा कि खाचरियावास बड़बोले मंत्री के रूप में प्रसिद्ध हैं, लेकिन खाचरियावास को केंद्र सरकार पर उंगली उठाने से पहले खुद देख लेना चाहिए कि राजस्थान में सत्ता में आने के बाद उनकी सरकार ने 4 बार पेट्रोल डीजल पर वैट की दरों में इजाफा किया है. पहले वे वैट की दरें कम करें और उसके बाद दूसरों पर आरोप लगाए. शर्मा ने कहा कि बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर राजस्थान सरकार को हाल ही में सर्टिफिकेट मिल चुका है कि सरकार यहां पर किस तरह काम कर रही है.