जयपुर. प्रदेश के पिछले बजट में की गई एक और घोषणा अब तक पूरी नहीं हुई है. इसका खुलासा मंगलवार को प्रश्नकाल में विधायक रामलाल शर्मा की ओर से लगाए गए प्रश्न के जवाब में हुआ.
दरअसल, पिछले बजट में राजस्थान में 50 नए प्राथमिक विद्यालय खोलने की घोषणा की गई थी. लेकिन मंगलवार को जब विधायक रामलाल शर्मा ने इससे जुड़ा सवाल लगाया और इसमें प्रगति रिपोर्ट जानी तो जवाब में शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने कहा, कि अब तक 2 नए प्राथमिक स्कूल शुरू हो गए हैं और उनमें भी एक विद्यालय खुद शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा के विधानसभा क्षेत्र में खोला गया है.
पढ़ें- सदन में ठंड से किसान की मौत के मामले में मचा बवाल, कटारिया-जोशी में तीखी नोकझोंक
ऐसे में भाजपा विधायक ने कहा, कि आप की सरकार हमेशा यह आरोप लगाती रही कि पिछली बीजेपी सरकार के कार्यकाल में करीब 20 हजार स्कूल बंद कर दिए गए तो आप यह बता दें कि वो स्कूल कब तक वापस शुरू किए जाएंगे. जवाब में शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने कहा, कि पिछली सरकार में समानीकरण के नाम पर कई स्कूल बंद कर दिए जिससे आज भी पूरे प्रदेश में 19 हजार 754 विद्यालय भवन खाली पड़े हैं.
डोटासरा ने कहा, कि हमने कलेक्टर के अध्यक्षता में कमेटी बना दी है और प्रस्ताव भी मांगी जा रही है. अगले सत्र में जहां नियमों के तहत आवश्यक होगा वहां नए स्कूल खोले जाएंगे, क्योंकि हमारी सरकार बच्चों के भविष्य के साथ किसी प्रकार का कोई खिलवाड़ नहीं कर सकती.