जयपुर. नगर निगम ग्रेटर में भाजपा प्रत्याशी चयन विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. भाजपा विधायक नरपत सिंह राजवी ने भी यह साफ कर दिया है कि महापौर प्रत्याशी चयन में बतौर विधायक उनको बुलाना तो दूर फोन पर चर्चा तक नहीं की गई. नगर निगम लेटर में महापौर पद के लिए बाहरी को प्रत्याशी बनाने पर भी राजनीति नाराजगी उनकी बातों से झलकती नजर आई. हालांकि नरपत सिंह राजवी फिलहाल कोरोना पॉजिटिव चल रहे हैं और अपने घर में होम क्वॉरेंटाइन है.
पढ़ेंः कांग्रेस पार्षदों की बाड़ेबंदी में सजी सुरों की महफिल, जब महेश जोशी ने फरमाइश पर गुनगुनाया...
हालांकि नरपत सिंह राजवी कहते हैं कि पार्टी ने जो निर्णय लिया है अब वह सबके लिए मंजूर है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी के पार्षदों की संख्या से ज्यादा मत महापौर चुनाव में भाजपा को मिलेगी. क्योंकि कुछ निर्दलीय में भाजपा के समर्थन में आ गए हैं. नरपत सिंह राजवी ने हाल ही में अपनी कोरोना से जुड़ी जांच करवाई थी जो पॉजिटिव आई है, लेकिन जांच कराने के बाद से ही नरपत सिंह राजवी होम क्वॉरेंटाइन रहे.
बीते दो दिनों में जयपुर के चार भाजपा नेता कोरोना की जद में आए
बीते दो दिनों में जयपुर शहर से आने वाले 4 भाजपा नेता कोरोना वायरस चुके हैं. इनमें पूर्व यूडीएच मंत्री राजपाल सिंह शेखावत, पूर्व जयपुर शहर महापौर पंकज जोशी, भाजपा प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर और अब भाजपा के विद्याधर नगर से विधायक नरपत सिंह राजवी भी इसकी चपेट में आ गए.