ETV Bharat / city

चिकित्सा अधिकारी भर्ती परीक्षा 2020 की प्रतीक्षा सूची जारी कर रिक्त पदों पर नियुक्तियां करे सरकारः कालीचरण सराफ - Jaipur News

पूर्व चिकित्सा मंत्री और मौजूद भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने राज्य सरकार की ओर से आयोजित चिकित्सा अधिकारी भर्ती परीक्षा 2020 की प्रतीक्षा सूची जारी करके रिक्त पदों पर प्रतीक्षारत चिकित्सकों को नियुक्ति का अवसर देने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है.

चिकित्सा अधिकारी भर्ती परीक्षा 2020, Rajasthan Politics
चिकित्सा अधिकारी भर्ती परीक्षा 2020
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 10:33 PM IST

जयपुर. पूर्व चिकित्सा मंत्री और मौजूद भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने राज्य सरकार की ओर से आयोजित चिकित्सा अधिकारी भर्ती परीक्षा 2020 की प्रतीक्षा सूची जारी करके रिक्त पदों पर प्रतीक्षारत चिकित्सकों को नियुक्ति का अवसर देने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है.

सराफ ने एक बयान जारी कर बताया कि राज्य सरकार ने चिकित्सा अधिकारी भर्ती परीक्षा 2020 के अंतर्गत 17 सितम्बर 2020 को 2 हजार चिकित्सकों हेतु भर्ती परीक्षा आयोजित करके 1991 चिकित्सकों की सूची जारी की थी, लेकिन चिकित्सा विभाग की ओर से 8 बार एक्सटेन्शन देने और चार महीने बीत जाने के बाद भी उनमें से 250 डॉक्टर्स ने आज तक ड्यूटी जॉइन नहीं की है.

उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना महामारी जिस तरह से विकराल रूप लेती जा रही है उससे प्रदेश के ग्रामीण इलाके भी अछूते नहीं हैं और वहां भी महामारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, लेकिन राज्य सरकार की ओर से चिकित्सक भर्ती परीक्षा की प्रतीक्षा सूची जारी नहीं करने और 250 उतीर्ण परीक्षार्थियों की ओर से ड्यूटी जॉइन नहीं के कारण चिकित्सकों के अनेक पद लम्बे समय से रिक्त पड़े हैं, ऐसे में डॉक्टर्स की कमी के कारण प्रदेश के ग्रामीण और दूरदराज क्षेत्र के लोंगों को उचित चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पा रही है.

यह भी पढ़ेंः SPECIAL : गुलाबी नगरी की आबोहवा में घुला 'शोर'....कोरोना की पाबंदियों के बावजूद ध्वनि प्रदूषण बढ़ा

सराफ ने पत्र में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग करते हुए निवेदन किया कि 8 मौके देने और चार महीने की अवधि के बाद भी जिन चिकित्सकों ने ड्यूटी जॉइन नहीं की है उनकी नियुक्ति रद्द करने के आदेश दें और भर्ती परीक्षा के अंतर्गत उपलब्ध लगभग 2500 प्रतीक्षारत चिकित्सकों की नियमानुसार प्रतीक्षा सूची जारी करने के आदेश देकर उन्हें जॉइन करने का मौका दिया जाए, ताकि प्रतीक्षारत चिकित्सकों को रोजगार मिल सके और कोरोना महामारी के संकटकाल में ग्रामीण व दूरदराज इलाकों के लोंगों को उचित इलाज की सुविधा मिल सके.

जयपुर. पूर्व चिकित्सा मंत्री और मौजूद भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने राज्य सरकार की ओर से आयोजित चिकित्सा अधिकारी भर्ती परीक्षा 2020 की प्रतीक्षा सूची जारी करके रिक्त पदों पर प्रतीक्षारत चिकित्सकों को नियुक्ति का अवसर देने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है.

सराफ ने एक बयान जारी कर बताया कि राज्य सरकार ने चिकित्सा अधिकारी भर्ती परीक्षा 2020 के अंतर्गत 17 सितम्बर 2020 को 2 हजार चिकित्सकों हेतु भर्ती परीक्षा आयोजित करके 1991 चिकित्सकों की सूची जारी की थी, लेकिन चिकित्सा विभाग की ओर से 8 बार एक्सटेन्शन देने और चार महीने बीत जाने के बाद भी उनमें से 250 डॉक्टर्स ने आज तक ड्यूटी जॉइन नहीं की है.

उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना महामारी जिस तरह से विकराल रूप लेती जा रही है उससे प्रदेश के ग्रामीण इलाके भी अछूते नहीं हैं और वहां भी महामारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, लेकिन राज्य सरकार की ओर से चिकित्सक भर्ती परीक्षा की प्रतीक्षा सूची जारी नहीं करने और 250 उतीर्ण परीक्षार्थियों की ओर से ड्यूटी जॉइन नहीं के कारण चिकित्सकों के अनेक पद लम्बे समय से रिक्त पड़े हैं, ऐसे में डॉक्टर्स की कमी के कारण प्रदेश के ग्रामीण और दूरदराज क्षेत्र के लोंगों को उचित चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पा रही है.

यह भी पढ़ेंः SPECIAL : गुलाबी नगरी की आबोहवा में घुला 'शोर'....कोरोना की पाबंदियों के बावजूद ध्वनि प्रदूषण बढ़ा

सराफ ने पत्र में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग करते हुए निवेदन किया कि 8 मौके देने और चार महीने की अवधि के बाद भी जिन चिकित्सकों ने ड्यूटी जॉइन नहीं की है उनकी नियुक्ति रद्द करने के आदेश दें और भर्ती परीक्षा के अंतर्गत उपलब्ध लगभग 2500 प्रतीक्षारत चिकित्सकों की नियमानुसार प्रतीक्षा सूची जारी करने के आदेश देकर उन्हें जॉइन करने का मौका दिया जाए, ताकि प्रतीक्षारत चिकित्सकों को रोजगार मिल सके और कोरोना महामारी के संकटकाल में ग्रामीण व दूरदराज इलाकों के लोंगों को उचित इलाज की सुविधा मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.