ETV Bharat / city

भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने CM को लिखा पत्र..2 हजार चयनित चिकित्सकों की शीघ्र नियुक्ति की उठाई मांग - डॉक्टर्स को शीघ्र नियुक्ति की मांग

भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने 2 हजार चयनित डॉक्टर्स को शीघ्र नियुक्ति देने के लिए लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक पत्र लिखा है. सराफ ने पत्र में मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि राज्य में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इससे लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले डॉक्टर्स की नियुक्ति में हो रही देरी चिंता का विषय है. आग्रह है कि चयनित हुए 2 हजार डॉक्टर्स की शीघ्र नियुक्ति हेतु आदेश प्रदान करें.

कालीचरण सराफ ने अशोक गहलोत को लिखा पत्र, Kalicharan Saraf wrote letter to Ashok Gehlot
डॉक्टर्स को शीघ्र नियुक्ति की मांग
author img

By

Published : Dec 13, 2020, 8:11 PM IST

जयपुर. पूर्व चिकित्सा मंत्री और भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने डॉक्टर्स की नियुक्ति में हो रही देरी पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने आरयूएचएस द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षा में चयनित 2 हजार डॉक्टर्स को शीघ्र नियुक्ति देने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक पत्र लिखा है.

कालीचरण सराफ ने अशोक गहलोत को लिखा पत्र, Kalicharan Saraf wrote letter to Ashok Gehlot
कालीचरण सराफ ने अशोक गहलोत को लिखा पत्र

सराफ ने कहा कि सीएम ने प्रदेश में डॉक्टर्स की कमी को देखते हुए अपने बजट भाषण में जल्द से जल्द दो हजार डॉक्टर्स की नियुक्ति किए जाने की घोषणा की थी, लेकिन इतने विलंब के बाद भी सरकार द्वारा डॉक्टर्स की भर्ती नहीं की गई है. पूर्व में तकनीकी खामी बताकर राज्य सरकार दो बार भर्ती परीक्षा को रद्द कर चुकी है. बहुत विलंब के बाद 28 अक्टूबर 2020 को आरयूएचएस ने भर्ती परीक्षा आयोजित की, जिसका रिजल्ट आने के बाद चयनित अभ्यर्थियों के शैक्षणिक दस्तावेजों का सत्यापन कार्य भी पूरा हो चुका है, लेकिन परीक्षा में चयनित हुए 2 हजार डॉक्टर्स को अभी तक नियुक्ति नहीं दी गई है. अपनी नियुक्ति में हो रहे विलंब से चयनित डॉक्टर्स में निराशा और आक्रोश उत्पन्न हो रहा है.

सराफ ने पत्र में मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि राज्य में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इससे लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले डॉक्टर्स की नियुक्ति में हो रही देरी चिंता का विषय है. आपसे आग्रह है कि चयनित हुए 2 हजार डॉक्टर्स की शीघ्र नियुक्ति हेतु आदेश प्रदान करें.

कोटा जेकेलोन दुखान्तिका पर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल का बयान निंदनीय- सराफ

पूर्व मंत्री और विधायक कालीचरण सराफ ने यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के उस बयान की निंदा की है. जिसमें उन्होंने बीजेपी पर किसान आंदोलन से ध्यान भटकाने के लिए कोटा जेकेलोन मामले में राजनीति करने का आरोप लगाया है. सराफ ने कहा कि यूडीएच मंत्री का बयान दुख में डूबी माताओं और उन परिवारों के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है. जिन्होंने अपने नवजातों को खोया है.

पढ़ेंः राजस्थान के मुख्यमंत्री पर फिल्म बननी चाहिए, 'गहलोत जी तुमसे नहीं हो पाएगा' : सतीश पूनिया

सराफ ने कहा कि सरकार की नाकामियों के कारण यूडीएच मंत्री आत्मग्लानि से ग्रस्त हैं, और असंवेदनशीलता की हदें पार कर बोखलाहट में अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. उन्हें अपने इस आपत्तिजनक बयान के लिए शोकाकुल परिवारों और राज्य की जनता से माफी मांगनी चाहिए.

जयपुर. पूर्व चिकित्सा मंत्री और भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने डॉक्टर्स की नियुक्ति में हो रही देरी पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने आरयूएचएस द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षा में चयनित 2 हजार डॉक्टर्स को शीघ्र नियुक्ति देने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक पत्र लिखा है.

कालीचरण सराफ ने अशोक गहलोत को लिखा पत्र, Kalicharan Saraf wrote letter to Ashok Gehlot
कालीचरण सराफ ने अशोक गहलोत को लिखा पत्र

सराफ ने कहा कि सीएम ने प्रदेश में डॉक्टर्स की कमी को देखते हुए अपने बजट भाषण में जल्द से जल्द दो हजार डॉक्टर्स की नियुक्ति किए जाने की घोषणा की थी, लेकिन इतने विलंब के बाद भी सरकार द्वारा डॉक्टर्स की भर्ती नहीं की गई है. पूर्व में तकनीकी खामी बताकर राज्य सरकार दो बार भर्ती परीक्षा को रद्द कर चुकी है. बहुत विलंब के बाद 28 अक्टूबर 2020 को आरयूएचएस ने भर्ती परीक्षा आयोजित की, जिसका रिजल्ट आने के बाद चयनित अभ्यर्थियों के शैक्षणिक दस्तावेजों का सत्यापन कार्य भी पूरा हो चुका है, लेकिन परीक्षा में चयनित हुए 2 हजार डॉक्टर्स को अभी तक नियुक्ति नहीं दी गई है. अपनी नियुक्ति में हो रहे विलंब से चयनित डॉक्टर्स में निराशा और आक्रोश उत्पन्न हो रहा है.

सराफ ने पत्र में मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि राज्य में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इससे लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले डॉक्टर्स की नियुक्ति में हो रही देरी चिंता का विषय है. आपसे आग्रह है कि चयनित हुए 2 हजार डॉक्टर्स की शीघ्र नियुक्ति हेतु आदेश प्रदान करें.

कोटा जेकेलोन दुखान्तिका पर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल का बयान निंदनीय- सराफ

पूर्व मंत्री और विधायक कालीचरण सराफ ने यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के उस बयान की निंदा की है. जिसमें उन्होंने बीजेपी पर किसान आंदोलन से ध्यान भटकाने के लिए कोटा जेकेलोन मामले में राजनीति करने का आरोप लगाया है. सराफ ने कहा कि यूडीएच मंत्री का बयान दुख में डूबी माताओं और उन परिवारों के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है. जिन्होंने अपने नवजातों को खोया है.

पढ़ेंः राजस्थान के मुख्यमंत्री पर फिल्म बननी चाहिए, 'गहलोत जी तुमसे नहीं हो पाएगा' : सतीश पूनिया

सराफ ने कहा कि सरकार की नाकामियों के कारण यूडीएच मंत्री आत्मग्लानि से ग्रस्त हैं, और असंवेदनशीलता की हदें पार कर बोखलाहट में अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. उन्हें अपने इस आपत्तिजनक बयान के लिए शोकाकुल परिवारों और राज्य की जनता से माफी मांगनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.