ETV Bharat / city

भाजपा विधायक कालीचरण सराफ कोरोना पॉजिटिव - ruhs hospital

भाजपा विधायक और पूर्व चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सराफ की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पहले होम क्वॉरेंटाइन किया गया था लेकिन लगातार बिगड़ती तबीयत के बाद उन्हें आरयूएचएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

bjp mla kalicharan saraf,  kalicharan saraf corona positive
भाजपा विधायक कालीचरण सराफ कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Nov 12, 2020, 3:33 PM IST

जयपुर. मालवीय नगर से भाजपा विधायक और पूर्व चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. कालीचरण सराफ ने हल्के बुखार की शिकायत होने पर अपनी जांच करवाई तो जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए. ऐसे में स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के चलते उन्हें अब जयपुर के आरयूएचएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

पढे़ं: पद्यश्री अर्जुन प्रजापति का कोरोना से निधन, कला जगत में शोक की लहर

आरयूएचएस अस्पताल में कालीचरण सराफ का इलाज शुरू कर दिया गया है चिकित्सकों की एक टीम लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए है. बताया जा रहा है कि नगर निगम के चुनाव के दौरान हाल ही में कालीचरण सराफ सोमवार देर शाम बाड़ेबंदी में शामिल पार्षदों के कैंप में भी शामिल होकर आए थे. ऐसे में अंदेशा जताया जा रहा है कि इसी दौरान वे संक्रमित हो गए.

कालीचरण सराफ को पॉजिटिव आने के बाद पहले तो घर पर ही क्वॉरेंटाइन किया गया लेकिन लगातार बिगड़ती तबीयत के चलते उन्हें आरयूएचएस अस्पताल में भर्ती कराया गया. इससे पहले भी प्रदेश भाजपा के कई नेता कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. पिछले दिनों मदन दिलावर, नरपत सिंह राजवी, राजपाल सिंह शेखावत समेत कई बीजेपी के नेता कोरोना पॉजिटिव आए थे.

जयपुर. मालवीय नगर से भाजपा विधायक और पूर्व चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. कालीचरण सराफ ने हल्के बुखार की शिकायत होने पर अपनी जांच करवाई तो जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए. ऐसे में स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के चलते उन्हें अब जयपुर के आरयूएचएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

पढे़ं: पद्यश्री अर्जुन प्रजापति का कोरोना से निधन, कला जगत में शोक की लहर

आरयूएचएस अस्पताल में कालीचरण सराफ का इलाज शुरू कर दिया गया है चिकित्सकों की एक टीम लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए है. बताया जा रहा है कि नगर निगम के चुनाव के दौरान हाल ही में कालीचरण सराफ सोमवार देर शाम बाड़ेबंदी में शामिल पार्षदों के कैंप में भी शामिल होकर आए थे. ऐसे में अंदेशा जताया जा रहा है कि इसी दौरान वे संक्रमित हो गए.

कालीचरण सराफ को पॉजिटिव आने के बाद पहले तो घर पर ही क्वॉरेंटाइन किया गया लेकिन लगातार बिगड़ती तबीयत के चलते उन्हें आरयूएचएस अस्पताल में भर्ती कराया गया. इससे पहले भी प्रदेश भाजपा के कई नेता कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. पिछले दिनों मदन दिलावर, नरपत सिंह राजवी, राजपाल सिंह शेखावत समेत कई बीजेपी के नेता कोरोना पॉजिटिव आए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.