जयपुर. शहर के सांगानेर क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर स्थानीय भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने कार्यकर्ताओ के साथ गुरुवार को जल भवन पर प्रदर्शन कर खाली मटके फोड़े. प्रदर्शन के बाद लाहोटी ने चीफ इंजीनियर को खाली मटके सौंप कर पानी देने की मांग की और खाली मटके उनकी टेबल पर रख दिए. इस दौरान लाहोटी ने सरकार पर भेदभाव का भी आरोप लगाया. उन्होंने चीफ इंजीनियर को चेतावनी दी कि यदि समस्या का समाधान नहीं होता है तो सांगानेर से जाने वाली बीसलपुर लाइन में छेद कर दिए जाएंगे.
सांगानेर क्षेत्र में पानी की समस्या को दूर करने के लिए पास हुए टेंडर को निरस्त करने पर विधायक अशोक लाहोटी नाराज नजर आए. उन्होंने कहा कि केवल कांग्रेस विधायकों के क्षेत्र में ही टेंडर जारी किए जा रहे हैं और उनके विधानसभा क्षेत्र सांगानेर को प्यासा रखा जा रहा है.
पढ़ें- जयपुर: अज्ञात वाहन की टक्कर से महिला घायल, वाहन चालक फरार
विधायक अशोक लाहोटी गुरुवार को अपने कार्यकर्ताओं के साथ जल भवन पहुंचे. यहां उन्होंने पानी नहीं देने पर आक्रोश जताया और मटके फोड़कर नाराजगी जाहिर की. इसके बाद अशोक लाहोटी अपने कार्यकर्ताओं के साथ नारेबाजी करते हुए चीफ इंजीनियर सीएम चौहान के कक्ष में पहुंचे, जहां उन्होंने मुख्य अभियंता को सांगानेर क्षेत्र की पानी की समस्या से अवगत भी कराया और इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपा. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने खाली मटके मुख्य अभियंता की टेबल पर रख दिए और पानी देने की मांग की.
लाहोटी ने कहा कि पिछले 2 साल से उनके सांगानेर इलाके में पानी को लेकर कोई काम नहीं हुआ है. 500 केरोड़ के जो काम स्वीकृत किए गए थे उन्हें भी अस्वीकृत कर दिया गया है. उन्होंने सरकार पर तुष्टीकरण का आरोप भी लगाया और कहा कि जहां-जहां कांग्रेस के विधायक है, वहीं पानी के लिए टेंडर किए जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि सांगानेर क्षेत्र से जयपुर को पानी सप्लाई किया जा रहा है लेकिन सांगानेर के लोगों को पानी नहीं मिल रहा है. उन्होंने चेतावनी दी कि पहले सांगानेर को पानी मिलेगा उसके बाद ही अन्य जगह पानी सप्लाई किया जाएगा. चाहे इसके लिए सड़क से लेकर विधानसभा तक की लड़ाई लड़नी पड़े. छोटी-छोटी योजनाओं को यह कह कर अस्वीकृत किया जा रहा कि उनके पास बजट नहीं है. 2 साल पहले विधायक कोटे से पास हुए ट्यूबवेल और बोरिंग भी अब तक नहीं बन पाए हैं.
पढ़ें- आईपीएस मनीष अग्रवाल नहीं कर रहा एसीबी जांच में सहयोग, अब FCL रिपोर्ट के आधार पर ACB करेगी कार्रवाई
उन्होंने कहा कि कुछ दिनों बाद गर्मी आने वाली है, लेकिन विभाग के पास कोई प्लान नहीं है. टैंकर माफिया की ओर से विभाग चलाया जा रहा है. विधायक लाहोटी ने कहा कि सांगानेर क्षेत्र में 700 कॉलोनियां है जहां पानी की किल्लत है. सांगानेर में भाजपा का विधायक है इसलिए वहां पानी के लिए काम नहीं किए जा रहे हैं.
अशोक लाहोटी ने कहा कि कुछ दिनों पहले 165 करोड़ रुपए की योजना मंजूर की गई थी. जिसमें साफ तौर कांग्रेस विधायकों के क्षेत्रों के नाम लिखे हुए थे. उन्होंने विभाग पर कटाक्ष किया कि कुछ दिनों बाद जलदाय विभाग से जो भी टेंडर निकाला जाएगा उसमें लिखा जाएगा कि ये कांग्रेस विधायक के क्षेत्र का टेंडर है. भाजपा के प्रदर्शन को देखते हुए जल भवन पर पुलिस जाब्ता भी तैनात रहा.