जयपुर. प्रदेश में आगामी पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा तैयारियों में जुट गई है. जिलों और पंचायत समतियों में प्रभारी नियुक्ति के बाद अब चुनावों की रणनीति बनाने को लेकर भाजपा की ओर से संभागवार बैठकें की जा रही है. प्रदेश भाजपा मुख्यालय में शनिवार को जयपुर संभाग की बैठक हुई, जिसमें पंचायत चुनाव की रणनीति को लेकर चर्चा की गई.
बैठक में प्रदेश पदाधिकारियों ने नेताओं से अपने-अपने क्षेत्र के मुद्दों को लेकर फीडबैक लिया. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि पंचायत चुनाव के समय सरकार के कार्यकाल का एक साल पूरा हो रहा है, ऐसे में सरकार ने एक साल में पूर्ववर्ती सरकार की योजनाओं को ठप करने का काम किया है, यह मुद्दा हम जनता के बीच लेकर जाएंगे.
पूनिया ने कहा कि किसान कर्जमाफी, बेराजगारी भत्ता, कानून व्यवस्था और गांव के विकास को लेकर भाजपा के पंचायत चुनाव में प्रमुख मुद्दे रहेंगे. उन्होंने कहा कि नागरिक संशोधन कानून देश में लागू हो चुका है, ऐसे में प्रदेश में रहने वाले शरणार्थियों को भाजपा बताएगी कि वह कैसे केंद्र की नीतियों का फायदा उठा सकते हैं. पूनिया ने कहा कि इसके लिए शरणार्थियों से भाजपा संपर्क भी करेगी.