जयपुर. प्रदेश भाजपा मुख्यालय में आज दिनभर बैठकों का दौर चलेगा. बैठकों के जरिए जहां संगठनात्मक विषयों पर चर्चा के साथ ही मिशन 2023 को लेकर तैयारियां होगी तो वहीं राजस्थान ईस्टर्न कैनाल परियोजना मामले में हमलावर हो रही कांग्रेस को जवाब देने की रणनीति भी बनेगी. बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर के साथ ही केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जी मौजूद रहेंगे.
प्रदेश भाजपा मुख्यालय में आज दिन भर अलग-अलग विषयों पर चार बैठक होगी (BJP Meet on Mission 2023). पहली बैठक भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष की होगी जिसे सतीश पूनिया और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर संबोधित करेंगे. संभवत जिलों में भाजपा के सदस्यता अभियान समर्पण निधि को लेकर चर्चा होगी. इसके बाद दोपहर 2 बजे जिला कार्यालय प्रभारियों की बैठक होगी जिसे संगठन महामंत्री चंद्रशेखर संबोधित करेंगे.
तीसरी बैठक राजस्थान ईस्टर्न कैनाल प्रोजेक्ट (BJP On ERCP) को लेकर रहेगी जो काफी महत्वपूर्ण होगी. यह बैठक शाम 4 बजे होगी जिसमें पूर्वी राजस्थान के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ यह बैठक रखी गई है. बैठक को सतीश पूनिया और चंद्रशेखर के साथी केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी संबोधित करेंगे. इसके बाद शाम 5 बजे प्रवासी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की बैठक होगी जिसे पूनिया और चंद्रशेखर संबोधित करेंगे.