जयपुर. प्रदेश में बढ़ते महिला अत्याचार और जयपुर रेलवे स्टेशन के पास महिला से गैंगरेप को लेकर भाजपा महिला मोर्चा से जुड़ी महिला नेत्रियों ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास पर धावा बोला (BJP Mahila Morcha Protests at CMR). सांसद किरोड़ी लाल मीणा के अंदाज में ये विरोध प्रदर्शन गुपचुप तरीके से मुख्यमंत्री आवास के बाहर पहुंचकर किया गया. उनका ये विरोध ज्यादा देर तक नहीं टिक पाया और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने इन महिलाओं को तुरंत हिरासत में ले लिया.
विरोध प्रदर्शन महिला मोर्चा जयपुर शहर अध्यक्ष अनुराधा माहेश्वरी के नेतृत्व में हुआ. इसमें कुछ महिलाएं ही शामिल थीं. प्रदर्शन सांसद किरोड़ी लाल मीणा के छुप कर धावा बोलने वाले अंदाज में हुआ लेकिनविरोध प्रदर्शन में भाजपा नेत्री सफल नहीं हो पाईं. इन महिलाओं को एकाएक देखकर वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने बिना देर किए सभी को जीप में डालकर पुलिस थाने पहुंचा दिया. स्थिति ये रही कि इस विरोध प्रदर्शन से जुड़े वीडियो या फोटो भी बाहर नहीं आ पाए.
पढ़ें- Gang Rape in Jaipur रेलवे स्टेशन के बाहर पति के लिए खाना लेने गई महिला से गैंगरेप
इस बारे में जब महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अलका मूंदड़ा से फोन पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि हर बार हम महिला अत्याचारों के खिलाफ मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देते आए हैं, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई और न ही अपराधों में कमी आई. यही कारण है कि अब हमने मुख्यमंत्री आवास के बाहर पहुंच कर अपना विरोध जताने की रणनीति बनाई और उसी के तहत जयपुर शहर महिला मोर्चा से जुड़ी पदाधिकारियों ने यह प्रदर्शन किया लेकिन पुलिस ने यहां भी दमनकारी नीति अपनाई.
पढ़ें-किरोड़ी मीणा को ERCP के जरिए सियासी जमीन की तलाश, पूर्वी राजस्थान में वैकल्पिक राजनीति का दौर
सतीश पूनिया का ट्वीट: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने भी जयपुर रेलवे स्टेशन के पास महिला से गैंगरेप के मामले में शुक्रवार सुबह ट्वीट कर गहलोत सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा 'गहलोत तेरा यह सुराज नहीं जहां अस्मत लुटती अबला की, वो तेरा राज नहीं.