जयपुर. भाजपा महिला मोर्चा जयपुर शहर से जुड़ी महिलाओं ने शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के महिला शिक्षकों पर दिए गए विवादास्पद बयान के खिलाफ प्रदर्शन किया. पिछले दिनों अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर हुए एक समारोह में डोटासरा ने महिलाओं को लेकर विवादित बयान दिया था. शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद के बयान के विरोध में महिला मोर्चा पदाधिकारियों ने डोटासरा के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
दरअसल, बालिका दिवस के मौके पर आयोजित समारोह में डोटासरा ने कहा था कि जिस स्कूल में महिला स्टाॅफ ज्यादा होती है वहां झगड़े ज्यादा होते हैं. बस इसी बयान की वजह से डोटासरा भाजपा के निशाने पर आ गए.
विभिन्न महिला नेता और संगठन से जुड़ी पदाधिकारी बयान का विरोध कर रही है. इसी कड़ी में बीजेपी महिला मोर्चा ने भी दशहरे के दिन ही अपना विरोध जाहिर करते हुए शिक्षा राज्य मंत्री डोटासरा के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना था कि कांग्रेस की संस्कृति महिला विरोधी है. इसी वजह से महिलाओं को लेकर इस प्रकार का शर्मनाक बयान दिया है.
राज भवन चौराहे पर प्रदर्शन
जयपुर शहर महिला मोर्चा अध्यक्ष अनुराधा माहेश्वरी के नेतृत्व में महिलाओं प्रदर्शन किया. महिलाएं सिविल लाइंस की तरफ बढ़ने लगी लेकिन यहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक दिया. लिहाजा राज भवन चौराहे पर ही उन्होंने शिक्षा मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन कर अपना रोष जाहिर किया. प्रदर्शन के दौरान जयपुर शहर महिला मोर्चा अध्यक्ष अनुराधा माहेश्वरी के साथ ही मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष जयश्री गर्ग, जयपुर शहर मंत्री ज्योति मिश्रा और भाजपा से जुड़ी महिला पार्षद और कई वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रही.
अलका मूंदड़ा ने की आलोचना
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष अलका मूंदड़ा ने डोटासरा की ओर से दिए गए बयान की जमकर आलोचना की. साथ ही उन्हें पद से हटाने की मांग भी कर दी. मूंदड़ा ने बताया कि भारतीय संस्कृति महिलाओं को जहां प्रथम पूज्य मानती है, राजस्थान सरकार के मंत्री जिस तरह का अब डोटासरा बयान देते हैं कि जहां महिलाएं इकट्ठा होती हैं वहां आपस में विवाद होता है. यह बयान शर्मनाक है.