जयपुर. प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बाद अब भाजपा विधायक दल की मंगलवार को होने वाली बैठक का समय और स्थान बदल दिया गया है. अब बीजेपी विधायक दल की बैठक 13 अगस्त को सुबह 11 बजे पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में होगी. 12 अगस्त को जन्माष्टमी पर्व को देखते हुए मौजूदा परिस्थितियों में यह निर्णय लिया गया है.
इस बारे में जानकारी देते हुए नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने बताया कि पहले यह बैठक मंगलवार शाम 4 बजे होटल क्राउन प्लाजा में होनी थी, लेकिन मौजूदा बदली हुई परिस्थितियों में अब यह बैठक 13 अगस्त को बीजेपी मुख्यालय में आयोजित की जाएगी. कटारिया के अनुसार जन्माष्टमी पर्व को लेकर कुछ विधायकों के फोन भी आए थे, इसके बाद पार्टी ने यह निर्णय लिया है.
बैठक में शामिल होंगे केंद्रीय पदाधिकारी...
बीजेपी विधायक दल की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री वी. सतीश, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना भी मौजूद रहेंगे. वहीं, पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री मुरलीधर राव के भी जयपुर में आने का कार्यक्रम बताया जा रहा है.
पढ़ें- गहलोत-पायलट के बीच सुलह तो हुई लेकिन समाधान अभी बाकी, आज लौटेंगे सभी बागी
नहीं होगी बीजेपी विधायकों की बाड़ेबंदी...
प्रदेश में चल रही सियासी घमासान का पटाक्षेप होने के बाद बीजेपी ने अपने विधायकों की बाड़ेबंदी का कार्यक्रम भी निरस्त कर दिया है. पहले यह बाड़ेबंदी 11 अगस्त से होटल क्राउन प्लाजा में शुरू होनी थी. लेकिन अब यह बाड़ेबंदी नहीं होगी. 13 अगस्त को बीजेपी विधायक दल की बैठक बुलाई गई है और उसके बाद संभवतया सभी विधायक जयपुर में ही अपने-अपने निवास पर रहेंगे और 14 अगस्त को विधानसभा सत्र में शामिल होंगे.