जयपुर. भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कटारिया ने कहा कि मौजूदा विधानसभा सत्र के दौरान सरकार को बीते 2 साल के कार्यकाल की विफलताओं को लेकर घेरा जाएगा. इसके लिए भाजपा के सभी विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्रों से जुड़े सवाल लगाना शुरू कर दिया है.
कटारिया के अनुसार 2 साल के कार्यकाल में प्रदेश में कानून-व्यवस्था बेहद खराब रही, जिससे देशभर में राजस्थान को बार बार शर्मसार होना पड़ा. कटारिया के अनुसार मुख्यमंत्री केवल अपनी सरकार को बचाने में जुटे रहे और जनता पिसती रही.
पढ़ें : पहले बंसल और फिर माकन...राजस्थान में शुरू हुई मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट
नेता प्रतिपक्ष कटारिया के अनुसार सदन में भाजपा के विधायक जनता की आवाज बनेंगे और सरकार को इन तमाम मुद्दों पर घेरा जाएगा जो सीधे तौर पर जनता और जनता से जुड़े विकास के कार्यों से संबंध रखते हैं. कटारिया ने आगे कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार ने विकास के नाम पर कुछ भी नहीं किया है, इस बात को उनके सरपंच भी कह रहे हैं. ऐसे तमाम मुद्दों को हम विधानसभा में उठाएंगे.