जयपुर. राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस विधायकों के बाद अब भाजपा के विधायक भी आलीशान होटल में सियासी क्वॉरेंटाइन हो चुके हैं. मंगलवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में हुई भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद विधायकों को बस के जरिए सीतापुरा स्थित होटल क्राउन प्लाजा ले जाया गया. जहां ये विधायक आगामी 2 दिन रुकेंगे और 19 तारीख को मतदान के लिए रवाना होंगे.
इससे पहले पार्टी मुख्यालय में हुई विधायक दल की बैठक में आरएलपी प्रदेश अध्यक्ष पुखराज गर्ग भी शामिल हुए. भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और इन चुनावों के लिए बनाए गए केंद्रीय पर्यवेक्षक मुरलीधर राव की मौजूदगी में हुई इस बैठक की शुरुआत वंदे मातरम से हुई. बैठक के दौरान पिछले दिनों दिवंगत हुए नेताओं और कोरोना काल में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए 2 मिनट का मौन भी रखा गया.
पढ़ें- हमारे विधायकों के कैंप में नाचना, गाना और मनोरंजन नहीं केवल प्रशिक्षण होगा : राजेंद्र राठौड़
बैठक को पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के साथ ही केंद्रीय पर्यवेक्षक मुरलीधर राव ने भी संबोधित किया. इस दौरान पार्टी की रीति नीति की जानकारी के साथ ही चुनाव में एकजुट होकर भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मत देने की अपील भी की गई. बैठक में भाजपा के दोनों प्रत्याशी राजेंद्र गहलोत और ओंकार सिंह लखावत के साथ ही प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर मिश्रा और राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सतीश भी मौजूद रहे.
पढ़ें- भाजपा मुख्यालय में प्रवेश से पहले विधायकों के लिए किया जा रहा ये 'खास' इंतजाम, जानें
राजे, मेघवाल सहित ये विधायक बैठक में नहीं हुए शामिल...
भाजपा के 72 और RLP के तीन विधायक हैं. लेकिन विधायक दल की बैठक में करीब 60 विधायक ही शामिल हुए. इनमें पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल शामिल नहीं हुए. इनके अलावा RLP के दो विधायक संतोष देवी और नारायण बेनीवाल के साथ ही बीजेपी की सिद्धि कुमारी, सूर्यकांता व्यास सहित कुछ विधायक बैठक में शामिल नहीं हुए. हालांकि, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि 3 विधायकों ने पूर्व में अनुमति ले ली थी और यह चुनाव से पहले बीजेपी विधायक दल के कैंप में शामिल होंगे.