जयपुर. प्रदेश में शुक्रवार को छात्रसंघ चुनाव (student union elections in Rajasthan university) होने हैं इसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और एनएसयूआई के साथ ही कई अन्य संगठनों के प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में है. एबीवीपी वैचारिक रूप से भाजपा की विचारधारा से मेल खाती है लेकिन भाजपा खुलकर इसे अपना छात्र संगठन (BJP leaders support ABVP) नहीं बताती. हालांकि पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया सहित कुछ आला नेता सोशल मीडिया पर एबीवीपी प्रत्याशियों के समर्थन में वोट और सपोर्ट की अपील कर रहे हैं.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने मतदान के ठीक 1 दिन पहले गुरुवार को सोशल मीडिया में ट्वीट कर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रत्याशियों के लिए वोट और समर्थन मांगा. पूनिया ने राजस्थान विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव 2022 में एबीवीपी की ओर से घोषित अध्यक्ष उपाध्यक्ष महासचिव और संयुक्त सचिव के पैनल से जुड़े प्रत्याशियों के लिए वोट और समर्थन की अपील की.
पढ़ें. ABVP ने जारी किया मेनिफेस्टो, राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू कराने समेत 25 बिंदू शामिल
प्रदेश भाजपा मुख्य प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने भी ट्विटर के जरिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े इन प्रत्याशियों के लिए वोट और समर्थन की अपील की. इन दोनों नेताओं के अलावा पार्टी से जुड़े कई पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने भी व्हाट्सएप फेसबुक और ट्विटर के जरिए पोस्ट डाल कर एबीवीपी प्रत्याशियों के लिए समर्थन मांगा. सतीश पूनिया और रामलाल शर्मा छात्र जीवन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सक्रिय कार्यकर्ता और पदाधिकारी रह चुके हैं. वहीं अब यह नेता भाजपा में जुड़कर सक्रिय राजनीति में आ गए हैं. गौरतलब है कि प्रदेश में 26 अगस्त को छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान होगा उसके पहले ना केवल छात्र संगठन बल्कि राजनीतिक दल से जुड़े नेता भी इसमें जुट गए हैं.