जयपुर. प्रदेश में तेजी से पांव पसार रही कोरोना महामारी के संक्रमण को देखते हुए अब जयपुर में लॉकडाउन की मांग उठने लगी है. खास तौर पर जयपुर में जिन इलाकों में ज्यादा संक्रमण फैला है, वहां के बाशिंदे और अन्य लोग लॉकडाउन के पक्ष में है. भाजपा नेता का कहना है कि अब जनता चाहती है कि लॉकडाउन लगे और जनहित में प्रदेश सरकार मौजूदा स्थितियों को देखते जो भी फैसला लेगी भाजपा उसके साथ रहेगी. ये कहना है भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच और मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा का.
सरकार की ओर से किए जा रहे इंतजाम नाकाफीः रामलाल शर्मा
विधायक और प्रवक्ता रामलाल शर्मा के अनुसार कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सरकार की ओर से किए जा रहे इंतजाम नाकाफी है. समय-समय पर मीडिया में प्रसारित हो रही खबरों के जरिए यह बात सामने भी आती रही है. शर्मा ने कहा कि मौजूदा स्थिति में सरकार प्रशासन और अधिकारियों से चर्चा कर यह तय करें कि इस महामारी को रोकने के लिए क्या करना है. सरकार जो भी निर्णय लेगी हम उसके साथ रहेंगे, लेकिन इस महामारी को रोका जाना चाहिए.
पढ़ें- कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए जयपुर पुलिस ने शुरू किया 15 दिन का 'विशेष' अभियान
जनता भी लॉकडाउन चाह रही हैः मुकेश दाधीच
वहीं, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच का कहना है कि मौजूदा परिस्थितियों में अब जनता को ही लगने लगा है कि लॉकडाउन होना चाहिए. दाधीच ने कहा कि पहले जब देश और प्रदेश में लॉकडाउन लगाया गया था, तब जनता कहती थी लॉकडाउन से क्या होगा लेकिन अब जब संक्रमण तेजी से फैल चुका है.
दाधीच ने कहा कि अब जनता कहती है कि अब लॉकडाउन क्यों नहीं लगाया जा रहा है. मतलब अब जनता भी लॉकडाउन चाहती है. दाधीच ने कहा कि जिस जिलों या इलाकों में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैला है, वहां पर मौजूदा स्थिति के अनुसार सरकार को इसकी रोकथाम के लिए निर्णय लेना चाहिए, फिर चाहे लॉकडाउन ही क्यों ना लगाना पड़े.