जयपुर. कोरोना संक्रमण के बीच संविधान के शिल्पकारों में शामिल बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती भी मनाई जा रही है. लॉकडाउन के चलते इस बार राजनीतिक या सामाजिक स्तर पर बाबा साहब की जयंती पर कोई भव्य कार्यक्रम नहीं हो रहा है. लेकिन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया सहित कुछ प्रमुख नेताओं ने अंबेडकर सर्किल पहुंचकर बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और उन्हें श्रद्धांजलि दी.
इस दौरान सतीश पूनिया के साथ प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़, जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, शहर अध्यक्ष सुनील कोठारी और वरिष्ठ नेता राजू जिंजवाड़ और लोकेश जोशी भी मौजूद रहे. इन्होंने भी बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
पढ़ें: SPECIAL: अजमेर की पहली ऐसी ग्राम पंचायत जहां CCTV से हो रही है निगरानी
वहीं प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को रक्तदान का संकल्प भी लिया ताकि आपदा की इस घड़ी में जरूरतमंद रोगियों को रक्त मुहैया कराया जा सके. वहीं पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने दलित क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों को मास्क और सैनिटाइजर का वितरण भी किया. इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने बाबा साहेब को भारतीय संविधान का शिल्पकार बताते हुए आमजन और कार्यकर्ताओं से उनके जीवन का आत्मसात करने की अपील की.