जयपुर. राजधानी जयपुर में मकर सक्रांति के अवसर पर पतंगबाजी परवान पर है. आसमान में चारों तरफ पतंगें ही पतंगें उड़ती हुई नजर आ रही हैं. ऐसे में आमजन से लेकर राजनीतिक पार्टियों के नेता भी पतंगबाजी करते हुए नजर आए. जयपुर में जल महल के पास भाजपा नेताओं ने पतंगबाजी कर स्वच्छता का संदेश दिया.
भाजपा के पूर्व विधायक सुरेंद्र पारीक और पूर्व पार्षद विक्रम सिंह तवर समेत कई भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आज पतंगबाजी के साथ स्वच्छता का भी संदेश दिया. पतंगों पर स्वच्छ जयपुर अपना जयपुर लिखकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया. इसी संदेश के साथ शहर के विभिन्न इलाकों में बच्चों को पतंगें और तिल के लड्डू बांटे गए. भाजपा के पूर्व विधायक सुरेंद्र पारीक समेत अनेक भाजपा नेताओं ने आसमान में पतंग उड़ाई.
सुरेंद्र पारीक ने कहा कि जयपुर में मकर सक्रांति का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. जयपुर की पतंगबाजी भी पूरे देश में फेमस है. मकर सक्रांति के दिन दान पुण्य का बड़ा महत्व माना जाता है. माना जाता है कि मकर संक्रांति पर दान करने से पुण्य प्राप्त होता है. भाजपा नेता सुरेंद्र पारीक ने बताया कि पतंगबाजी से कई बेजुबान पक्षी घायल हो जाते हैं. पतंगबाजी की डोर से इंसान भी घायल हो जाते हैं.
उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि चाइनीज मांझा का उपयोग नहीं करें, इससे बेजुबान पक्षियों और मनुष्य की जान की सुरक्षा होगी. बच्चों का भी विशेष ख्याल रखा जाए, क्योंकि पतंगबाजी के चक्कर में बच्चे भी गिरकर घायल हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छता अभियान एक अनिवार्य अंग बन गया है. स्वच्छ भारत अभियान से लोगों में भी जागृति आई है. लोगों में और जागृति लाने के लिए ही पतंगबाजी के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया गया है.
पढ़ें- किसानों के जीवन की डोर काटने वाली BJP सरकार उनसे माफी मांगे : खाचरियावास
पूर्व पार्षद विक्रम सिंह तंवर ने बताया कि मकर सक्रांति के पावन पर्व पर स्वच्छ जयपुर और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का स्लोगन लिखकर पतंग उड़ाई है. इसी स्लोगन के साथ स्वच्छता और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश देते हुए बच्चों को पतंगे बांटी गई हैं. इसके साथ ही मकर सक्रांति पर बच्चों को पतंग के साथ तिल के लड्डू भी बांटे हैं. लोगों से अपील की गई है कि सभी स्वच्छता का भी ध्यान रखें और स्वयं की सुरक्षा और बेजुबान पक्षियों का ध्यान रखते हुए पतंगबाजी करें.