ETV Bharat / city

महापौर निलंबन मामला : सौम्या पर कार्रवाई को वसुंधरा, कटारिया ने बताया अलोकतांत्रिक, सरकार पर लगाए ये आरोप...

जयपुर ग्रेटर नगर निगम की महापौर सौम्या गुर्जर (Soumya Gurjar) के निलंबन मामले ने तूल पकड़ लिया है. बीजेपी (BJP) के तमाम दिग्गज नेताओं ने कार्रवाई की कड़ी निंदा की है. इसके साथ ही पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने राज्य की गहलोत सरकार (Government of Rajasthan) पर निशाना साधा है.

जयपुर न्यूज, rajasthan news, राजस्थान न्यूज
महापौर, पार्षदों के निलंबन की कार्रवाई
author img

By

Published : Jun 7, 2021, 4:07 PM IST

Updated : Jun 7, 2021, 4:17 PM IST

जयपुर. जयपुर नगर निगम ग्रेटर महापौर और तीन पार्षदों के निलंबन की कार्रवाई पर भाजपा भड़क गई है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, भाजपा विधायक रामलाल शर्मा और जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा समेत कई पार्टी नेताओं ने कार्रवाई की निंदा की है. वसुंधरा राजे ने ट्विटर पर लिखा कि लोकतांत्रिक तरीके से चुनकर आई महापौर के निलंबन की कार्रवाई निंदनीय है.

महापौर, पार्षदों के निलंबन की कार्रवाई

आईएएस की जांच आरएएस अधिकारी को देना कितना उचित: कटारिया

इस पूरे घटनाक्रम के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया (Leader of the Opposition of Rajasthan) ने भी निंदा की है. कटारिया ने यूडीएच मंत्री (UDH Minister Shanti Dhariwal) शांति धारीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इस प्रकरण में आईएएस अधिकारी की जांच एक आरएएस अधिकारी को देना कितना उचित है, ये समझना होगा. सीनियर अधिकारी की जांच जूनियर करेगा तो रिपोर्ट सही नहीं आएगी.

चाहे विधायक हो सांसद हो या फिर महापौर इस प्रकार अधिकारियों से काम के सिलसिले में नोकझोंक होती है. उसे बढ़ा चढ़ाकर इस प्रकार की कार्रवाई करना उचित नहीं है. मामला पुलिस में दर्ज कराया था तो पुलिस अपनी जांच करती है. उससे पहले सरकार ने निलंबन की कार्रवाई की जो पूरी तरह अनुचित है.

पढ़ें: कमिश्नर से मारपीट का मामला : जयुपर ग्रेटर नगर निगम महापौर सौम्या गुर्जर और 3 पार्षद निलंबित

मामले में रामलाल शर्मा (Ramlal Sharma) ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का शासन हमेशा से ही अलोकतांत्रिक रहा है. इस देश के अंदर आपातकाल भी कांग्रेस पार्टी (Congress Party) की ही देन है. जिस तरीके से जयपुर ग्रेटर की मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर को आधी रात को अलोकतांत्रिक प्रक्रिया अपनाते हुए एक जूनियर अफसर को सीनियर अफसर की जांच देकर जो प्रक्रिया अपनाकर निलंबित किया गया है. उसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है.

भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं है और न्यायालय के अंदर भी लड़ाई लड़ेगा. कांग्रेस पार्टी को जनता के अंदर ही बेनकाब करने का काम भाजपा की ओर से किया जाएगा. जिस तरीके का आचरण कांग्रेस की सरकार कर रही है, मुझे लगता है कि आने वाले समय के अंदर लोकतांत्रिक मूल्यों और लोकतांत्रिक परंपराओं के अंदर भी कांग्रेस पार्टी का विश्वास नहीं रहा.

उधर, शहर अध्यक्ष राघव शर्मा ने इस घटना को पूरी तरह अलोकतांत्रिक बताया है. कहा कि इस प्रकार की घटना की भाजपा के कार्यकर्ता पुरजोर तरीके से विरोध करेंगे. शर्मा ने कहा राज्य सरकार ने जिस प्रकार की कार्रवाई की है. उससे आपातकाल की यादें भी ताजा हो गई है.

जयपुर. जयपुर नगर निगम ग्रेटर महापौर और तीन पार्षदों के निलंबन की कार्रवाई पर भाजपा भड़क गई है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, भाजपा विधायक रामलाल शर्मा और जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा समेत कई पार्टी नेताओं ने कार्रवाई की निंदा की है. वसुंधरा राजे ने ट्विटर पर लिखा कि लोकतांत्रिक तरीके से चुनकर आई महापौर के निलंबन की कार्रवाई निंदनीय है.

महापौर, पार्षदों के निलंबन की कार्रवाई

आईएएस की जांच आरएएस अधिकारी को देना कितना उचित: कटारिया

इस पूरे घटनाक्रम के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया (Leader of the Opposition of Rajasthan) ने भी निंदा की है. कटारिया ने यूडीएच मंत्री (UDH Minister Shanti Dhariwal) शांति धारीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इस प्रकरण में आईएएस अधिकारी की जांच एक आरएएस अधिकारी को देना कितना उचित है, ये समझना होगा. सीनियर अधिकारी की जांच जूनियर करेगा तो रिपोर्ट सही नहीं आएगी.

चाहे विधायक हो सांसद हो या फिर महापौर इस प्रकार अधिकारियों से काम के सिलसिले में नोकझोंक होती है. उसे बढ़ा चढ़ाकर इस प्रकार की कार्रवाई करना उचित नहीं है. मामला पुलिस में दर्ज कराया था तो पुलिस अपनी जांच करती है. उससे पहले सरकार ने निलंबन की कार्रवाई की जो पूरी तरह अनुचित है.

पढ़ें: कमिश्नर से मारपीट का मामला : जयुपर ग्रेटर नगर निगम महापौर सौम्या गुर्जर और 3 पार्षद निलंबित

मामले में रामलाल शर्मा (Ramlal Sharma) ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का शासन हमेशा से ही अलोकतांत्रिक रहा है. इस देश के अंदर आपातकाल भी कांग्रेस पार्टी (Congress Party) की ही देन है. जिस तरीके से जयपुर ग्रेटर की मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर को आधी रात को अलोकतांत्रिक प्रक्रिया अपनाते हुए एक जूनियर अफसर को सीनियर अफसर की जांच देकर जो प्रक्रिया अपनाकर निलंबित किया गया है. उसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है.

भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं है और न्यायालय के अंदर भी लड़ाई लड़ेगा. कांग्रेस पार्टी को जनता के अंदर ही बेनकाब करने का काम भाजपा की ओर से किया जाएगा. जिस तरीके का आचरण कांग्रेस की सरकार कर रही है, मुझे लगता है कि आने वाले समय के अंदर लोकतांत्रिक मूल्यों और लोकतांत्रिक परंपराओं के अंदर भी कांग्रेस पार्टी का विश्वास नहीं रहा.

उधर, शहर अध्यक्ष राघव शर्मा ने इस घटना को पूरी तरह अलोकतांत्रिक बताया है. कहा कि इस प्रकार की घटना की भाजपा के कार्यकर्ता पुरजोर तरीके से विरोध करेंगे. शर्मा ने कहा राज्य सरकार ने जिस प्रकार की कार्रवाई की है. उससे आपातकाल की यादें भी ताजा हो गई है.

Last Updated : Jun 7, 2021, 4:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.