जयपुर. लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश के मौजूदा सांसदों को अपना टिकट कटने का खतरा सता रहा है. यही कारण है कि अब वह अपने समर्थकों के जरिए प्रदेश के आला नेताओं पर खुद को टिकट दिलवाने की लॉबिंग में जुटे हैं. सांसद देवजी पटेल अपने समर्थकों के जरिए इसी काम में जुटे है.
जालौर सिरोही से भाजपा के मौजूदा सांसद देवजी पटेल अपने समर्थकों के जरिए इसी काम में जुटे हैं. पटेल के समर्थक आज प्रदेश भाजपा मुख्यालय पहुंचे और उन्होंने यहां मौजूद संगठन महामंत्री चंद्रशेखर सहित कई आला पदाधिकारियों से मुलाकात की. इस दौरान पटेल समर्थकों ने संगठन महामंत्री के समक्ष मौजूदा सांसद देवजी पटेल को दोबारा लोकसभा चुनाव का टिकट देने की पैरवी की.
साथ ही यह भी कहा कि यदि पार्टी इस सीट पर किसी अन्य को टिकट देती है तो उसको जीतने में काफी पसीना बहाना पड़ेगा. समर्थकों के अनुसार देवजी पटेल क्षेत्र के सर्वमान्य नेता है और इस बार भी यदि उन्हें टिकट मिलेगा तो वह अच्छे मतों से जीत कर लोकसभा पहुंचेगे. प्रदेश भाजपा मुख्यालय आने वाले यह सभी नेता जालौर सिरोही लोकसभा क्षेत्र में भाजपा संगठन के विभिन्न पदों पर आसीन है.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव को लेकर हर सीट पर दावेदारों की लंबी फेहरिस्त हैं. ऐसे में पार्टी के कई मौजूदा सांसदों के टिकट पर भी तलवार लटकी हुई है. यही कारण है कि यह सांसद अब अपने समर्थकों के जरिए जयपुर में मौजूद आला नेताओं के समक्ष अपने टिकट के लिए राजनीतिक दबाव बनाने में जुटे हैं.