जयपुर. रीट परीक्षा अनियमितता (REET Paper Leak Case) को लेकर भले ही एसओजी ने मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी का खुलासा कर दिया हो लेकिन भाजपा लगातार इस प्रकरण की सीबीआई जांच करवाने की मांग (BJP demand CBI Probe in REET Case) पर अड़ी है. अब भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने कहा है कि राजस्थान का युवा एसओजी की जांच से संतुष्ट नहीं है. लिहाजा सरकार इस प्रकरण की जांच सीबीआई से कराए.
भाजपा प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर कहा कि एसओजी ने इस परीक्षा को लेकर जो खुलासे किए हैं उससे राजस्थान के युवा अब तक संतुष्ट नजर नहीं आ रहे. शर्मा ने कहा कि इस परीक्षा के लिए प्रदीप पाराशर को जयपुर में कोऑर्डिनेटर लगाया है लेकिन उसके राम कृपाल मीणा से कैसे संबंध थे इसका खुलासा नहीं किया गया.
रामलाल शर्मा ने कहा कि अब तक के प्रकरण में जो कुछ तार जुड़ रहे हैं वो इस बात के संकेत हैं कि इस मामले में आगे तक कई लोग शामिल हैं जिन्हें बचाने का काम किया जा रहा है. शर्मा ने यह भी कहा कि एसओजी अपनी जांच में कुछ लोगों तक ही पेपर लीक होने की बात मानती है लेकिन यह पेपर हजारों लोगों तक पहुंचा है. ऐसे में मामले की सच्चाई तभी सामने आ सकती है, जब इस प्रकरण की जांच सीबीआई की जाए.