ETV Bharat / city

परकोटे के भाजपा नेता मिले कलेक्टर से, जरूरतमंदों को राशन किट उपलब्ध कराने की उठाई मांग

जयपुर के कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र परकोटे के भाजपा नेता जिला कलेक्टर जोगाराम से मिले. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के लोगों की पीड़ा को रखा. इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी स्तर पर जो राशन इन गरीब परिवारों को मिलना चाहिए वह लापरवाही के चलते इन तक नहीं पहुंच पा रहा है.

jaipur news,  rajasthan news,  etvbharat news,  coronavirus in rajasthan,  जयपुर में लॉकडाउन, जिला कलेक्टर जोगाराम,  जयपुर में राशन किट की मांग,  भाजपा नेता मनीष पारीक
राशन किट की मांग
author img

By

Published : Apr 30, 2020, 6:46 PM IST

जयपुर. कोरोना संकट काल में चल रहे लॉकडाउन के कारण गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. खासतौर पर उन इलाकों में जहां लंबे समय से कर्फ्यू लगा हुआ है. ऐसे में सरकारी मदद में हो रही लापरवाही और भेदभाव पूर्ण कार्रवाई से नाराज परकोटा क्षेत्र के भाजपा नेताओं ने जिला कलेक्टर जोगाराम से मुलाकात कर अपनी नाराजगी जताई है.

जयपुर के कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र परकोटे के भाजपा नेता जिला कलेक्टर जोगाराम से मिले

पूर्व उपमहापौर और वरिष्ठ भाजपा नेता मनीष पारीक ने इस दौरान कलेक्टर के समक्ष क्षेत्र के लोगों की पीड़ा रखी और यह भी आरोप लगाया कि सरकारी स्तर पर जो राशन इन गरीब परिवारों को मिलना चाहिए वह लापरवाही के चलते इन तक नहीं पहुंच पा रहा. वहीं जरूरतमंदों को राशन किट उपलब्ध कराने की मांग भी की है.

पढ़ेंः जयपुर: अलग-अलग जगह कार्रवाई के दौरान अवैध शराब के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

इस दौरान पूर्व उपमहापौर मनीष पारीक के साथ आए स्थानीय निवासी और कार्यकर्ता गुंजन वशिष्ठ ने मोबाइल पर राशन वितरण में हो रही अनियमितता से जुड़े कुछ वीडियो भी कलेक्टर को दिखाए. पारीक ने कलेक्टर को पुरानी बस्ती और उसके आसपास के इलाकों में जरूरतमंद परिवारों की सूची भी कलेक्टर को सौंपी है.

साथ ही पारीक ने कलेक्टर से आग्रह किया है कि इन्हें जल्द से जल्द सूखा राशन और अन्य सामग्री पहुंचा कर राहत प्रदान करें. इस सूची में करीब 1000 से अधिक परिवारों के पता और उनके मोबाइल नंबर अंकित थे.

बता दें कि कुछ दिन पहले ही परकोटा क्षेत्र में सरकारी राशन वितरण में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे भेदभाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए थे. तब पुलिस ने समझा कर इन्हें शांत कर कलेक्टर को स्थिति की जानकारी देने के लिए कहा था.

जयपुर. कोरोना संकट काल में चल रहे लॉकडाउन के कारण गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. खासतौर पर उन इलाकों में जहां लंबे समय से कर्फ्यू लगा हुआ है. ऐसे में सरकारी मदद में हो रही लापरवाही और भेदभाव पूर्ण कार्रवाई से नाराज परकोटा क्षेत्र के भाजपा नेताओं ने जिला कलेक्टर जोगाराम से मुलाकात कर अपनी नाराजगी जताई है.

जयपुर के कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र परकोटे के भाजपा नेता जिला कलेक्टर जोगाराम से मिले

पूर्व उपमहापौर और वरिष्ठ भाजपा नेता मनीष पारीक ने इस दौरान कलेक्टर के समक्ष क्षेत्र के लोगों की पीड़ा रखी और यह भी आरोप लगाया कि सरकारी स्तर पर जो राशन इन गरीब परिवारों को मिलना चाहिए वह लापरवाही के चलते इन तक नहीं पहुंच पा रहा. वहीं जरूरतमंदों को राशन किट उपलब्ध कराने की मांग भी की है.

पढ़ेंः जयपुर: अलग-अलग जगह कार्रवाई के दौरान अवैध शराब के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

इस दौरान पूर्व उपमहापौर मनीष पारीक के साथ आए स्थानीय निवासी और कार्यकर्ता गुंजन वशिष्ठ ने मोबाइल पर राशन वितरण में हो रही अनियमितता से जुड़े कुछ वीडियो भी कलेक्टर को दिखाए. पारीक ने कलेक्टर को पुरानी बस्ती और उसके आसपास के इलाकों में जरूरतमंद परिवारों की सूची भी कलेक्टर को सौंपी है.

साथ ही पारीक ने कलेक्टर से आग्रह किया है कि इन्हें जल्द से जल्द सूखा राशन और अन्य सामग्री पहुंचा कर राहत प्रदान करें. इस सूची में करीब 1000 से अधिक परिवारों के पता और उनके मोबाइल नंबर अंकित थे.

बता दें कि कुछ दिन पहले ही परकोटा क्षेत्र में सरकारी राशन वितरण में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे भेदभाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए थे. तब पुलिस ने समझा कर इन्हें शांत कर कलेक्टर को स्थिति की जानकारी देने के लिए कहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.