जयपुर. नव संवत्सर के मौके पर करौली में शोभा यात्रा और रैली पर हुए पथराव और हिंसा के मामले में जारी सियासत के बीच शुक्रवार को राजस्थान भाजपा सोशल मीडिया विभाग ने ट्विटर पर गहलोत सरकार के खिलाफ अभियान चलाया. करौली हिंसा मामले में कांग्रेस सरकार पर द्वेषपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए ट्विटर पर #AntiHinduGehlot अभियान चलाया.
अभियान के तहत ट्विटर पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सहित तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए हैं. भाजपा ने टि्वटर पोस्ट के जरिए प्रदेश की गहलोत सरकार को करौली हिंसा मामले में घेरने का काम किया है. अभियान में शामिल हुई पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपने ट्वीट (vasundhara tweet on Anti Hindu Gehlot campaign) में लिखा है कि पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर और केरल के बाद अब राजस्थान में भी अराजकता इस कदर बढ़ गई है कि भाजपा कार्यकर्ताओं की सरेआम हत्या की जाने लगी है लेकिन इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
राजे ने अपने ट्वीट में छोटी सादड़ी में राजनीतिक द्वेष में विकास प्रजापत की हत्या करने के मामले का भी उल्लेख किया. यह भी लिखा कि इस क्षेत्र की पिछले कुछ महीने में ऐसी तीसरी घटना है. इससे पहले जनवरी में करणपुर कला सरपंच और मार्च में ढ़ावटा निवासी भूरा लाल मीणा की भी हत्या कर दी गई थी। अपने ट्वीट में वसुंधरा राजे ने #AntiHinduGehlot भी लिखा. वहीं भाजपा के सोशल मीडिया विभाग ने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जारी किया है जिसमें उनके एक वक्तव्य का छोटा सा अंश दिखाया गया है और साथ ही पोस्ट में यह भी लिखा गया है कि 'हिंदू आपके दिल की बात याद रखेगा डोटासरा जी'.