ETV Bharat / city

करौली हिंसा मामला: बीजेपी ने चलाया ट्विटर पर #AntiHinduGehlot अभियान, वसुंधरा ने भी किया ट्वीट - Rajasthan news

करौली हिंसा मामले (Karauli violence case ) में जारी सियासत के बीच बीजेपी ने ट्विटर पर #AntiHinduGehlot अभियान चला रखा है. इस अभियान से कई भाजपा नेता भी जुड़ गए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी ट्वीट (vasundhara tweet on Anti Hindu Gehlot campaign) कर इस अभियान का हिस्सा बन गईं हैं.

BJP launches Anti Hindu Gehlot campaign on Twitter
बीजेपी ने चलाया ट्विटर पर #AntiHinduGehlot अभियान
author img

By

Published : Apr 8, 2022, 10:38 PM IST

जयपुर. नव संवत्सर के मौके पर करौली में शोभा यात्रा और रैली पर हुए पथराव और हिंसा के मामले में जारी सियासत के बीच शुक्रवार को राजस्थान भाजपा सोशल मीडिया विभाग ने ट्विटर पर गहलोत सरकार के खिलाफ अभियान चलाया. करौली हिंसा मामले में कांग्रेस सरकार पर द्वेषपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए ट्विटर पर #AntiHinduGehlot अभियान चलाया.

अभियान के तहत ट्विटर पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सहित तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए हैं. भाजपा ने टि्वटर पोस्ट के जरिए प्रदेश की गहलोत सरकार को करौली हिंसा मामले में घेरने का काम किया है. अभियान में शामिल हुई पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपने ट्वीट (vasundhara tweet on Anti Hindu Gehlot campaign) में लिखा है कि पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर और केरल के बाद अब राजस्थान में भी अराजकता इस कदर बढ़ गई है कि भाजपा कार्यकर्ताओं की सरेआम हत्या की जाने लगी है लेकिन इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

BJP launches Anti Hindu Gehlot campaign on Twitter
#AntiHinduGehlot अभियान पर ट्वीट

पढ़ें. करौली हिंसा मामले को लेकर बीजेपी का कांग्रेस पर निशाना, कहा- आज राजस्थान जल रहा है और तुष्टीकरण की राजनीति चरम पर है

राजे ने अपने ट्वीट में छोटी सादड़ी में राजनीतिक द्वेष में विकास प्रजापत की हत्या करने के मामले का भी उल्लेख किया. यह भी लिखा कि इस क्षेत्र की पिछले कुछ महीने में ऐसी तीसरी घटना है. इससे पहले जनवरी में करणपुर कला सरपंच और मार्च में ढ़ावटा निवासी भूरा लाल मीणा की भी हत्या कर दी गई थी। अपने ट्वीट में वसुंधरा राजे ने #AntiHinduGehlot भी लिखा. वहीं भाजपा के सोशल मीडिया विभाग ने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जारी किया है जिसमें उनके एक वक्तव्य का छोटा सा अंश दिखाया गया है और साथ ही पोस्ट में यह भी लिखा गया है कि 'हिंदू आपके दिल की बात याद रखेगा डोटासरा जी'.

जयपुर. नव संवत्सर के मौके पर करौली में शोभा यात्रा और रैली पर हुए पथराव और हिंसा के मामले में जारी सियासत के बीच शुक्रवार को राजस्थान भाजपा सोशल मीडिया विभाग ने ट्विटर पर गहलोत सरकार के खिलाफ अभियान चलाया. करौली हिंसा मामले में कांग्रेस सरकार पर द्वेषपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए ट्विटर पर #AntiHinduGehlot अभियान चलाया.

अभियान के तहत ट्विटर पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सहित तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए हैं. भाजपा ने टि्वटर पोस्ट के जरिए प्रदेश की गहलोत सरकार को करौली हिंसा मामले में घेरने का काम किया है. अभियान में शामिल हुई पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपने ट्वीट (vasundhara tweet on Anti Hindu Gehlot campaign) में लिखा है कि पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर और केरल के बाद अब राजस्थान में भी अराजकता इस कदर बढ़ गई है कि भाजपा कार्यकर्ताओं की सरेआम हत्या की जाने लगी है लेकिन इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

BJP launches Anti Hindu Gehlot campaign on Twitter
#AntiHinduGehlot अभियान पर ट्वीट

पढ़ें. करौली हिंसा मामले को लेकर बीजेपी का कांग्रेस पर निशाना, कहा- आज राजस्थान जल रहा है और तुष्टीकरण की राजनीति चरम पर है

राजे ने अपने ट्वीट में छोटी सादड़ी में राजनीतिक द्वेष में विकास प्रजापत की हत्या करने के मामले का भी उल्लेख किया. यह भी लिखा कि इस क्षेत्र की पिछले कुछ महीने में ऐसी तीसरी घटना है. इससे पहले जनवरी में करणपुर कला सरपंच और मार्च में ढ़ावटा निवासी भूरा लाल मीणा की भी हत्या कर दी गई थी। अपने ट्वीट में वसुंधरा राजे ने #AntiHinduGehlot भी लिखा. वहीं भाजपा के सोशल मीडिया विभाग ने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जारी किया है जिसमें उनके एक वक्तव्य का छोटा सा अंश दिखाया गया है और साथ ही पोस्ट में यह भी लिखा गया है कि 'हिंदू आपके दिल की बात याद रखेगा डोटासरा जी'.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.