जयपुर. राजधानी में निशुल्क सेनेटरी पैड मुहिम के तहत कर्फ्यू ग्रस्त इलाके को तो चुना ही गया. लेकिन साथ ही उन बस्तियों में भी सेनेटरी पैड का वितरण किया जा रहा है, जहां अमूमन मध्यम वर्गीय और गरीब तबके के परिवार रहते हैं. इस काम के लिए भाजपा महिला कार्यकर्ताओं ने सवेरा संस्था की भी मदद ली है.
बीते 2 दिनों में अभियान के तहत सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र की मेहरा बस्ती, राखड़ी और गोविंदपुरी बस्ती में करीब 500 परिवारों की महिलाओं को निशुल्क सेनेटरी पैड का वितरण किया जा चुका है. वहीं सोडाला और उसके आसपास की वस्तुओं और कॉलोनियों में अगले दो दिनों में 1 हजार से अधिक सेनेटरी पैड जरूरतमंद महिलाओं और युवतियों को उपलब्ध कराए जाएंगे.
यह भी पढ़ेंः Corona Update: प्रदेश में 251 नए कोरोना पॉजिटिव मामले, 7 मरीजों की मौत, कुल पॉजिटिव आंकड़ा 8067
अभियान का नेतृत्व कर रही मीना यादव ने बताया कि स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं की मदद से ऐसे परिवार और महिला और युवतियों को चिन्हित किया गया था, जिन्हें इन सेनेटरी पैड की बेहद आवश्यकता है. लेकिन किन्हीं कारणों से ये इन्हें उपलब्ध नहीं हो पा रहे. ऐसे में आपसी सहयोग के साथ बीजेपी से जुड़ी महिला कार्यकर्ताओं ने इसका बीड़ा उठाया और अभियान के तहत इसका वितरण शुरू करवाया. ताकि संकट की इस घड़ी में महिलाएं सेनेटरी पैड का उपयोग न करने से बीमारियों की चपेट में न आएं.