ETV Bharat / city

भाजपा की जन आक्रोश रैली : कांग्रेस सरकार के 3 साल के जश्न पर भाजपा दिग्गजों ने साधा निशाना..राजेंद्र राठौड़, दीया कुमारी ने कसे तंज - latest news in hindi

अशोक गहलोत सरकार के 3 साल पूरे (3 years of Congress government) हो गए हैं. एक तरफ सरकार उपलब्धियां गिना रही है, दूसरी तरफ भाजपा की जन आक्रोश रैली का आयोजन किया जा रहा है. जयपुर में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने अशोक गहलोत सरकार को संवेदनहीन बताया तो राजसमंद में प्रदेश महामंत्री दीया कुमारी ने कांग्रेस सरकार की तुलना कोरोना वायरस से कर दी.

Rajendra Rathod attack on Gehlot government
भाजपा की जन आक्रोश रैली
author img

By

Published : Dec 18, 2021, 6:07 PM IST

जयपुर/ राजसमंद. कोरोना काल में मृतकों के आश्रितों को मुआवजा नहीं देने के मामले पर गहलोत सरकार को सुप्रीम कोर्ट की तीखी प्रतिक्रिया का तो सामना करना ही पड़ा, अब इस मुद्दे पर विपक्ष भी आक्रामक है. विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ (Rajendra Rathod attack on Gehlot government ) ने गहलोत सरकार पर संवेदनहीनता का आरोप लगाया. उधर राजसमंद में प्रदेश महामंत्री दीया कुमारी ने गहलोत सरकार की तुलना कोरोना संक्रमण से कर दी.

उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों के पीड़ित परिजनों को मुआवजा नहीं दिए जाने पर सुप्रीम कोर्ट राजस्थान सरकार को कड़ी फटकार लगाने से प्रमाणित हो रहा है कि राज्य की संवेदनहीन गहलोत सरकार की कोविड मृतकों के आश्रितों को मुआवजा राशि देने की मंशा ही नहीं है. राठौड़ ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को कहना पड़ा कि सबसे खराब स्थिति राजस्थान के लोगों की है, हमें लगता है कि राजस्थान सरकार कुछ छिपा रही है.

राठौड़ ने कहा कि कोविड मृतकों के आंकड़े, मुआवजा के लिए आवेदनकर्ताओं की संख्या और कितने लोगों को मुआवजा दिया गया, इससे संबंधित इसकी जानकारी सुप्रीम कोर्ट को नहीं देने से साफ प्रतीत हो रहा है कि राज्य सरकार जानबूझकर पीड़ित परिवारों की मदद नहीं कर रही है. राठौड़ ने कहा कि राज्य सरकार को कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या और कितने पीड़ित परिवारों को आर्थिक सम्बल दिया गया, इस संबंध में श्वेत पत्र जारी करना चाहिए.

बता दें कि प्रदेश में काेराेना से मृत्यु के आंकड़े 8959 हैं. वहीं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के मुताबिक मुआवजे के हकदार पीड़ित परिजनों के आंकड़ें इससे भिन्न हैं. राठौड़ ने कहा कि राज्य सरकार ने कोविड काल के दौरान ड्यूटी में तैनात राज्य सरकार के कर्मचारी, निगम, बोर्ड और संविदा कर्मचारियों के निधन पर 20 लाख रुपये एक्सग्रेशिया के साथ 50 लाख रु की अनुग्रह राशि देने का जोरो-शोरों से ऐलान कर खूब वाहवाही लूटी थी. लेकिन जब मुआवजा देने की बारी आई तो कोविड मृतकों के आश्रितों को एक विभाग से दूसरे विभाग दर-दर ठोकरे खाने को मजबूर होना पड़ रहा है.

पढ़ें- गहलोत सरकार के 3 साल : JKK में राजस्थान सरकार की उपलब्धियों की प्रदर्शनी पर मुख्यमंत्री ने कहा - सेवा ही कर्म सेवा ही धर्म, यही हमारी थीम है

राजसमंद में जनआक्रोश रैली में गरजीं दीया कुमारी

राजसमंद में भाजपा जिला मुख्यालय पर जन आक्रोश रैली (BJP Jan Aakrosh Rally in Rajsamand) का आयोजन किया गया. रैली में भाजपा के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, भाजपा की प्रदेश महामंत्री दीया कुमारी, राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी मौजूद रहीं. राजसमन्द जिला मुख्यालय स्थित राठासेन माता मंदिर पर विशाल जन आक्रोश रैली को सम्बोधित करते हुए सांसद और भाजपा की प्रदेश महामंत्री दीया कुमारी (Diya Kumari statement in Rajsamand) ने सरकार की तुलना कोरोना वायरस से की.

दीया कुमारी ने कहा (Diya Kumari on State Govt) कि राज्य की कांग्रेस सरकार और कोरोना वायरस में कोई विशेष फर्क नहीं है. कोरोना दबे पांव लोगों की जिंदगी निगल रहा है तो कांग्रेस सरेआम. जिन लोगों की जिंदगी कोरोना से गई उन परिवारों को कोई राहत नहीं दी गई. उल्टे मौत के आंकड़ों और तथ्यों को छिपाकर आम जनता की गुनहगार बन गई है.

दीया कुमारी ने कहा कि प्रदेश में आये दिन बलात्कार की घटनाएं हो रही है, पेट्रोल डीजल के भावों में कोई रियायत नहीं है. बिजली के बिलों में करंट प्रवाहित हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ प्रदेश की कांग्रेस सरकार मूक बधिर बन कर बैठी है. जनता के आक्रोश का पारा आसमान पर है. सांसद ने राज्य सरकार को हर मोर्चे पर विफल करार दिया.

गुलाब चंद कटारिया बोले- कांग्रेस ने जनता को गुमराह किया

सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि कांग्रेस ने जनता को ग़ुमराह करके सत्ता की सीढ़ियां नापी हैं. जो वादे किए उन पर कोई काम नहीं हुआ. बेरोजगार आज भी भत्ते के लिए रो रहे हैं. जनता बिजली बिल और महंगाई से परेशान है. कटारिया ने कहा कि कोरोन काल में मोदी सरकार ने पूरी दुनिया से भी बेहतरीन प्रबन्धन किया है. वैक्सीन बनवाकर मुफ्त में लगवाना कोई छोटा काम नहीं है.

जयपुर/ राजसमंद. कोरोना काल में मृतकों के आश्रितों को मुआवजा नहीं देने के मामले पर गहलोत सरकार को सुप्रीम कोर्ट की तीखी प्रतिक्रिया का तो सामना करना ही पड़ा, अब इस मुद्दे पर विपक्ष भी आक्रामक है. विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ (Rajendra Rathod attack on Gehlot government ) ने गहलोत सरकार पर संवेदनहीनता का आरोप लगाया. उधर राजसमंद में प्रदेश महामंत्री दीया कुमारी ने गहलोत सरकार की तुलना कोरोना संक्रमण से कर दी.

उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों के पीड़ित परिजनों को मुआवजा नहीं दिए जाने पर सुप्रीम कोर्ट राजस्थान सरकार को कड़ी फटकार लगाने से प्रमाणित हो रहा है कि राज्य की संवेदनहीन गहलोत सरकार की कोविड मृतकों के आश्रितों को मुआवजा राशि देने की मंशा ही नहीं है. राठौड़ ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को कहना पड़ा कि सबसे खराब स्थिति राजस्थान के लोगों की है, हमें लगता है कि राजस्थान सरकार कुछ छिपा रही है.

राठौड़ ने कहा कि कोविड मृतकों के आंकड़े, मुआवजा के लिए आवेदनकर्ताओं की संख्या और कितने लोगों को मुआवजा दिया गया, इससे संबंधित इसकी जानकारी सुप्रीम कोर्ट को नहीं देने से साफ प्रतीत हो रहा है कि राज्य सरकार जानबूझकर पीड़ित परिवारों की मदद नहीं कर रही है. राठौड़ ने कहा कि राज्य सरकार को कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या और कितने पीड़ित परिवारों को आर्थिक सम्बल दिया गया, इस संबंध में श्वेत पत्र जारी करना चाहिए.

बता दें कि प्रदेश में काेराेना से मृत्यु के आंकड़े 8959 हैं. वहीं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के मुताबिक मुआवजे के हकदार पीड़ित परिजनों के आंकड़ें इससे भिन्न हैं. राठौड़ ने कहा कि राज्य सरकार ने कोविड काल के दौरान ड्यूटी में तैनात राज्य सरकार के कर्मचारी, निगम, बोर्ड और संविदा कर्मचारियों के निधन पर 20 लाख रुपये एक्सग्रेशिया के साथ 50 लाख रु की अनुग्रह राशि देने का जोरो-शोरों से ऐलान कर खूब वाहवाही लूटी थी. लेकिन जब मुआवजा देने की बारी आई तो कोविड मृतकों के आश्रितों को एक विभाग से दूसरे विभाग दर-दर ठोकरे खाने को मजबूर होना पड़ रहा है.

पढ़ें- गहलोत सरकार के 3 साल : JKK में राजस्थान सरकार की उपलब्धियों की प्रदर्शनी पर मुख्यमंत्री ने कहा - सेवा ही कर्म सेवा ही धर्म, यही हमारी थीम है

राजसमंद में जनआक्रोश रैली में गरजीं दीया कुमारी

राजसमंद में भाजपा जिला मुख्यालय पर जन आक्रोश रैली (BJP Jan Aakrosh Rally in Rajsamand) का आयोजन किया गया. रैली में भाजपा के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, भाजपा की प्रदेश महामंत्री दीया कुमारी, राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी मौजूद रहीं. राजसमन्द जिला मुख्यालय स्थित राठासेन माता मंदिर पर विशाल जन आक्रोश रैली को सम्बोधित करते हुए सांसद और भाजपा की प्रदेश महामंत्री दीया कुमारी (Diya Kumari statement in Rajsamand) ने सरकार की तुलना कोरोना वायरस से की.

दीया कुमारी ने कहा (Diya Kumari on State Govt) कि राज्य की कांग्रेस सरकार और कोरोना वायरस में कोई विशेष फर्क नहीं है. कोरोना दबे पांव लोगों की जिंदगी निगल रहा है तो कांग्रेस सरेआम. जिन लोगों की जिंदगी कोरोना से गई उन परिवारों को कोई राहत नहीं दी गई. उल्टे मौत के आंकड़ों और तथ्यों को छिपाकर आम जनता की गुनहगार बन गई है.

दीया कुमारी ने कहा कि प्रदेश में आये दिन बलात्कार की घटनाएं हो रही है, पेट्रोल डीजल के भावों में कोई रियायत नहीं है. बिजली के बिलों में करंट प्रवाहित हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ प्रदेश की कांग्रेस सरकार मूक बधिर बन कर बैठी है. जनता के आक्रोश का पारा आसमान पर है. सांसद ने राज्य सरकार को हर मोर्चे पर विफल करार दिया.

गुलाब चंद कटारिया बोले- कांग्रेस ने जनता को गुमराह किया

सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि कांग्रेस ने जनता को ग़ुमराह करके सत्ता की सीढ़ियां नापी हैं. जो वादे किए उन पर कोई काम नहीं हुआ. बेरोजगार आज भी भत्ते के लिए रो रहे हैं. जनता बिजली बिल और महंगाई से परेशान है. कटारिया ने कहा कि कोरोन काल में मोदी सरकार ने पूरी दुनिया से भी बेहतरीन प्रबन्धन किया है. वैक्सीन बनवाकर मुफ्त में लगवाना कोई छोटा काम नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.