जयपुर. राजस्थान के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने गुरुवार को भाजपा पर खरीद-फरोख्त का आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार कोरोना से बचाव में लगी हुई है तो भाजपा प्रदेश में खरीद-फरोख्त कर सरकार गिराने का प्रयास कर रही है. भाजपा को कोरोना से बचाव की कोई चिंता नहीं है.
रघु शर्मा ने कहा कि भाजपा ने ऐसा ही मध्यप्रदेश में किया था, जहां कोरोना संक्रमण के बीच सरकार गिराई गई. जिसके बाद वहां संक्रमण फैल गया और हालात अनियंत्रित हो गए. अब राजस्थान में भी सरकार गिराने का काम भाजपा की ओर से किया जा रहा है, यह लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्य की बात है.
पढ़ें- Rajasthan Political Update: सचिन पायलट द्वारा दायर संशोधित याचिका पर सुनवाई शुरू
शर्मा ने कहा कि भले ही भाजपा कितने भी प्रयास कर ले, लेकिन चुनी हुई सरकार को कमजोर करने की साजिश कामयाब नहीं होगी. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस विधायकों के कोर्ट में जाने की बात पर कहा कि कांग्रेस के जो विधायक मानेसर में कैंप कर रहे हैं, उन्हें कोर्ट जाने की जरूरत नहीं थी. विधायकों को यहां कैंप में आने की जरूरत थी.
'47 लोगों को दी गई प्लाजमा थेरेपी'
स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि प्रदेश में अब तक 47 लोगों को प्लाजमा थेरेपी दी गई है. उन्होंने बताया कि इसका नतीजा 100 फीसदी रहा है. अब सरकार ऐसे मरीजों का डाटा बैंक तैयार कर रही है जो पॉजिटिव से नेगेटिव आए हैं. उन्होंने बताया कि उन लोगों से प्लाज्मा लेने के लिए कंसल्ट की जा रही है. अब तक 20 लोगों ने इसकी अनुमति दे दी है.
पढ़ें- COVID-19 : प्रदेश में 143 नए पॉजिटिव केस, 4 की मौत, कुल पॉजिटिव आंकड़ा 26 हजार 580 पहुंचा
शर्मा ने बताया कि पॉजिटिव केस बढ़ने के चलते राजस्थान में रोजाना 10 हजार टेस्ट की क्षमता बढ़ा दी गई है. ऐसे में प्रदेश में रोजाना 42 हजार टेस्ट होना शुरू हो जाएगा, तो वहीं 40 हजार रुपए का इंजेक्शन भी लोगों को दिया गया है, जिसके भी रिजल्ट 100 फीसदी आए हैं.