ETV Bharat / city

Lumpy Skin Disease : भाजपा जारी करेगी हेल्पलाइन नंबर, दलित अत्याचार को लेकर साधा निशाना

प्रदेश में लंपी स्किन डिजीज को देखते हुए भाजपा की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किया (Helpline Number for Lumpy) जाएगा. साथ ही गोवंशों को आयुर्वेदिक औषधि पूर्ण लड्डू खिलाए जा रहे हैं. इस दौरान मंत्री जितेंद्र गोठवाल ने दलित अत्याचार को लेकर गहलोत सरकार पर निशाना भी साधा.

Lumpy Skin Disease
भाजपा जारी करेगी हेल्पलाइन नंबर
author img

By

Published : Sep 9, 2022, 6:38 PM IST

जयपुर. प्रदेश में तेजी से फैल रही लंपी स्किन डिजीज के प्रभावित पशुपालकों की मदद के लिए भाजपा जल्द ही हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number for Lumpy) जारी करेगी. यह नंबर ठीक उसी तरह काम करेगा जिस तरह कोरोना का कालखंड में भाजपा ने हेल्पलाइन नंबर के जरिए पीड़ितों की मदद की थी. यह जानकारी प्रदेश भाजपा मंत्री जितेंद्र गोठवाल ने दी. मीडिया से बातचीत करते हुए गोठवाल ने बढ़ते दलित अत्याचार को लेकर गहलोत सरकार पर निशाना साधा.

प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से रूबरू हुए जितेंद्र गोठवाल ने कहा कि प्रदेश में दलित अत्याचार और उत्पीड़न की घटनाएं थमने (Jitendra Gothwal on Dalit Atrocities) का नाम नहीं ले रही. अब तो भाजपा ही नहीं बल्कि प्रदेश कांग्रेस सरकार के विधायक भी इसके लिए अपनी ही सरकार को घेर रहे हैं. गोठवाल ने कहा कि अब तक तो केवल भाजपा ही गहलोत सरकार पर दलित अत्याचारों में बढ़ोतरी का आरोप लगा रही थी. लेकिन अब जब कांग्रेस के विधायक यही आरोप लगा रहे हैं तो फिर गहलोत सरकार को सबक लेकर अपराधों की रोकथाम के प्रभावी कदम उठाना चाहिए. भाजपा प्रदेश मंत्री ने इस दौरान एनसीआरबी के हाल ही में जारी आंकड़े भी गिनाए जिसमें राजस्थान की स्थिति बेहद खराब है.

लंपी को लेकर गहलोत सरकार पर भाजपा हमलावर

पढे़ं. Lumpy in Rajasthan: मंत्री कटारिया का दावा, टीके लगाने के साथ ही राजस्थान ने किया मृत्यु दर को काबू

भाजपा का औषधि पूर्ण लड्डू: प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा प्रदेश मंत्री ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर (Lumpy in Rajasthan) भाजपा के जिला और मंडल इकाई तक के पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में प्रभावित गोवंश को आयुर्वेदिक औषधि पूर्ण लड्डू खिला रहे हैं. गोठवाल ने बताया कि हाल ही में उन्होंने सवाई माधोपुर जिले में अलग-अलग मंडलों में प्रभावित गोवंश के लिए यह लड्डू भेजे हैं. वहीं जल्द ही इस मामले में हेल्पलाइन नंबर जारी कर प्रभावित पशुपालकों की मदद की जाएगी. उनके अनुसार हेल्पलाइन नंबर के जरिए जहां रोग ग्रसित गोवंश से जुड़ी मदद मांगी जाएगी वो भाजपा कार्यकर्ताओं के जरिए उपलब्ध कराई जाएगी.

पढ़ें. Lumpy Disease In Bikaner: कई गाय तड़प तड़प कर तोड़ रहीं दम, फैल रही दुर्गंध...प्रशासन ने दी ये सफाई

गहलोत सरकार पर भाजपा हमलावर : भाजपा के कार्यकर्ता शुक्रवार को प्रदेश प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा के नेतृत्व में जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. भाजपा कार्यकर्ताओं ने लंपी बीमारी को लेकर गहलोत सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया और गहलोत सरकार के खिलाफ जिला कलेक्ट्रेट में जमकर नारेबाजी भी की गई. जिला कलेक्ट्रेट के अनुपस्थित रहने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम दिनेश कुमार शर्मा को ज्ञापन सौंपा और मृत गायों के डिस्पोजल करके पशुपालकों को मुआवजा राशि दिए जाने की मांग की. कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने गायों के लिए दवा नहीं पहुंचने की भी शिकायत की.

जिला कलेक्ट्रेट में मीडिया से रूबरू होते हुए भाजपा विधायक रामलाल शर्मा ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. रामलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार गांधी परिवार को खुश करने और भारत जोड़ो अभियान में लगी हुई है. प्रदेश में एक लाख गायों की मौत अब तक हो चुकी है और 10 लाख गायें लंपी बीमारी से ग्रसित हैं. इसके बावजूद भी गहलोत सरकार गौमाता को बचाने के लिए कोई माकूल व्यवस्था नहीं कर रही है. मृत गायों का डिस्पोजल नहीं हो पा रहा है और नहीं पशुपालकों को उनका मुआवजा दिया जा रहा है.

जयपुर. प्रदेश में तेजी से फैल रही लंपी स्किन डिजीज के प्रभावित पशुपालकों की मदद के लिए भाजपा जल्द ही हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number for Lumpy) जारी करेगी. यह नंबर ठीक उसी तरह काम करेगा जिस तरह कोरोना का कालखंड में भाजपा ने हेल्पलाइन नंबर के जरिए पीड़ितों की मदद की थी. यह जानकारी प्रदेश भाजपा मंत्री जितेंद्र गोठवाल ने दी. मीडिया से बातचीत करते हुए गोठवाल ने बढ़ते दलित अत्याचार को लेकर गहलोत सरकार पर निशाना साधा.

प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से रूबरू हुए जितेंद्र गोठवाल ने कहा कि प्रदेश में दलित अत्याचार और उत्पीड़न की घटनाएं थमने (Jitendra Gothwal on Dalit Atrocities) का नाम नहीं ले रही. अब तो भाजपा ही नहीं बल्कि प्रदेश कांग्रेस सरकार के विधायक भी इसके लिए अपनी ही सरकार को घेर रहे हैं. गोठवाल ने कहा कि अब तक तो केवल भाजपा ही गहलोत सरकार पर दलित अत्याचारों में बढ़ोतरी का आरोप लगा रही थी. लेकिन अब जब कांग्रेस के विधायक यही आरोप लगा रहे हैं तो फिर गहलोत सरकार को सबक लेकर अपराधों की रोकथाम के प्रभावी कदम उठाना चाहिए. भाजपा प्रदेश मंत्री ने इस दौरान एनसीआरबी के हाल ही में जारी आंकड़े भी गिनाए जिसमें राजस्थान की स्थिति बेहद खराब है.

लंपी को लेकर गहलोत सरकार पर भाजपा हमलावर

पढे़ं. Lumpy in Rajasthan: मंत्री कटारिया का दावा, टीके लगाने के साथ ही राजस्थान ने किया मृत्यु दर को काबू

भाजपा का औषधि पूर्ण लड्डू: प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा प्रदेश मंत्री ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर (Lumpy in Rajasthan) भाजपा के जिला और मंडल इकाई तक के पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में प्रभावित गोवंश को आयुर्वेदिक औषधि पूर्ण लड्डू खिला रहे हैं. गोठवाल ने बताया कि हाल ही में उन्होंने सवाई माधोपुर जिले में अलग-अलग मंडलों में प्रभावित गोवंश के लिए यह लड्डू भेजे हैं. वहीं जल्द ही इस मामले में हेल्पलाइन नंबर जारी कर प्रभावित पशुपालकों की मदद की जाएगी. उनके अनुसार हेल्पलाइन नंबर के जरिए जहां रोग ग्रसित गोवंश से जुड़ी मदद मांगी जाएगी वो भाजपा कार्यकर्ताओं के जरिए उपलब्ध कराई जाएगी.

पढ़ें. Lumpy Disease In Bikaner: कई गाय तड़प तड़प कर तोड़ रहीं दम, फैल रही दुर्गंध...प्रशासन ने दी ये सफाई

गहलोत सरकार पर भाजपा हमलावर : भाजपा के कार्यकर्ता शुक्रवार को प्रदेश प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा के नेतृत्व में जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. भाजपा कार्यकर्ताओं ने लंपी बीमारी को लेकर गहलोत सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया और गहलोत सरकार के खिलाफ जिला कलेक्ट्रेट में जमकर नारेबाजी भी की गई. जिला कलेक्ट्रेट के अनुपस्थित रहने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम दिनेश कुमार शर्मा को ज्ञापन सौंपा और मृत गायों के डिस्पोजल करके पशुपालकों को मुआवजा राशि दिए जाने की मांग की. कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने गायों के लिए दवा नहीं पहुंचने की भी शिकायत की.

जिला कलेक्ट्रेट में मीडिया से रूबरू होते हुए भाजपा विधायक रामलाल शर्मा ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. रामलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार गांधी परिवार को खुश करने और भारत जोड़ो अभियान में लगी हुई है. प्रदेश में एक लाख गायों की मौत अब तक हो चुकी है और 10 लाख गायें लंपी बीमारी से ग्रसित हैं. इसके बावजूद भी गहलोत सरकार गौमाता को बचाने के लिए कोई माकूल व्यवस्था नहीं कर रही है. मृत गायों का डिस्पोजल नहीं हो पा रहा है और नहीं पशुपालकों को उनका मुआवजा दिया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.