जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार के खिलाफ भाजपा का हल्ला बोल 17 मार्च को होगा. बेरोजगारी, बिजली बिलों में वृद्धि, महिला उत्पीड़न, अपराध नियंत्रण में फेल, अनुसूचित जाति जनजाति पर हो रहे उत्पीड़न, सरकार की ओर से बाजरा खरीद नहीं होना, दुष्कर्म, सामूहिक दुष्कर्म, गैंगवार, खनन माफिया, बजरी खनन और अनैतिक शराब नीति जैसे संवेदनशील विषयों को लेकर राज्य सरकार कुशासन के विरोध में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे.
पढ़ें- विधायक गणेश घोघरा के बाद रामकेश मीणा ने भी कहा- आदिवासियों का धर्म हिंदू नहीं है
7 विधानसभाओं के 10 मंडलों की कार्यकारिणी घोषित
भाजपा जयपुर शहर कार्यालय पर जयपुर शहर की 7 विधानसभाओं के 10 मंडलों की कार्यकारिणी घोषित की गई. इस मौके पर जयपुर शहर भाजपा अध्यक्ष राघव शर्मा ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे. इस दौरान जयपुर जिला प्रभारी और राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने भाजपा कार्यकर्ताओं को कहा कि सामूहिक सोच, सामूहिक निर्णय और सामूहिक क्रियान्वयन ही भाजपा संगठन की विशेषता है. उन्होंने कहा कि हम सभी की जिम्मेदारी पदाधिकारी होने के नाते अन्य कार्यकर्ताओं की हम से अपेक्षाएं बढ़ जाती हैं, जिन पर आप सभी को खरा उतरना होता है.
जयपुर शहर भाजपा के अध्यक्ष राघव शर्मा ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता संस्कारित होकर देश और समाज की सेवा के लिए सर्वस्व न्योछावर करते हुए कार्य करता है. जयपुर शहर संगठन में 10 मंडलों की कार्यकारिणी की घोषणा की है, जिसमें जयपुर शहर भाजपा ने जयपुर की 7 विधानसभा क्षेत्रों के 10 मंडलों के कार्यकारिणी की घोषणा की.
आदर्श नगर में गालव नगर और आदर्श नगर मंडल, सिविल नगर विधानसभा में सिविल और बनीपार्क मंडल, किशनपोल विधानसभा में जोहरी बाजार मंडल, हवामहल विधानसभा में पोंडरिक मंडल, सांगानेर विधानसभा रिद्धि सिद्धि और भांकरोटा मंडल, आमेर विधानसभा में आमेर मंडल और बगरू विधानसभा में प्रताप नगर मंडल की कार्यकारिणी घोषित की गई.
पढ़ें- अजमेर: गहलोत सरकार की विफलताओं के खिलाफ BJP का हल्ला बोल, देवनानी ने लगाया आरोप
शर्मा ने कहा कि 17 मार्च को होने वाले हल्ला बोल कार्यक्रम में जयपुर की 10 विधानसभाओं के कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे. इस हल्ला बोल कार्यक्रम में बेरोजगारी, बिजली बिलों में वृद्धि, महिला उत्पीड़न, अपराध नियंत्रण में फेल, अनुसूचित जाति जनजाति पर हो रहे उत्पीड़न और सरकार द्वारा बाजरा खरीद नहीं होने जैसे संवेदनशील विषयों को लेकर कुशासन के विरोध में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे.