ETV Bharat / city

Presidential Election 2022 : राष्ट्रपति चुनाव से पहले बीजेपी ने दिया विधायकों को मतदान का प्रशिक्षण, दावा कई अन्य विधायक भी देंगे मुर्मू को वोट - ETV Bharat Rajasthan News

सोमवार को राष्ट्रपति चुनाव होना है. चुनाव से एक दिन पहले बीजेपी ने अपने विधायकों को मतदान का प्रशिक्षण दिया (BJP gave training to the MLAs to vote ) है. प्रदेश भाजपा मुख्यालय में रविवार को बैठक कर विधायकों को दो बार मतदान की मॉक ड्रिल करवाई गई.

BJP gave training to the MLAs to vote
बीजेपी ने अपने विधायकों को मतदान का प्रशिक्षण दिया
author img

By

Published : Jul 17, 2022, 4:48 PM IST

जयपुर. राष्ट्रपति चुनाव से ठीक 1 दिन पहले प्रदेश भाजपा ने अपने विधायकों को मतदान का प्रशिक्षण (BJP gave training to the MLAs to vote) दिया. प्रदेश भाजपा मुख्यालय में रविवार को भाजपा विधायक दल की बैठक के दौरान यह प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान सभी विधायकों से दो बार मतदान की मॉक ड्रिल करवाई गई. जिसमें सभी विधायक पास हो गए.

भाजपा विधायक दल की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत पार्टी के 68 विधायक शामिल हुए हालांकि बीकानेर विधायक सिद्धि कुमारी इस बैठक में और प्रशिक्षण में शामिल नहीं हुई. बताया जा रहा है वह सोमवार सुबह सीधे विधानसभा में न पक्ष लॉबी में पहुंचेगी. जहां वे भाजपा विधायकों के साथ मतदान में शामिल होगी. मतदान प्रशिक्षण के दौरान ही पार्टी के प्रमुख विधायकों की अहम बैठक भी हुई. जिसमें एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू के समर्थन में की जा रही अपील और संपर्क को लेकर जानकारी साझा की गई. बैठक में सभी विधायकों को सोमवार सुबह 9 बजे राजस्थान विधानसभा पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं. जहां भाजपा के विधायकों को अलग-अलग ग्रुप में मतदान के लिए भेजा जाएगा.

बीजेपी नेताओं के बयान

पढ़ें: 18 जुलाई को होना है राष्ट्रपति पद के लिए मतदान, जानिए क्या कहता है हरियाणा का गणित?

अन्य विधायकों के समर्थन का दावा: वहीं नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा और वरिष्ठ विधायक वासुदेव देवनानी ने एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू को अन्य दलों के विधायकों का समर्थन और मत मिलने का दावा भी किया. भाजपा नेताओं का कहना था कि राजस्थान में अन्य राजनीतिक दलों के विधायकों और निर्दलीय विधायकों से भी इसके लिए संपर्क साधते हुए अपील की गई थी. जिसका सकारात्मक परिणाम सामने आएगा. हालांकि जब उनसे पूछा गया कि किन निर्दलीय या अन्य दलों के विधायकों ने समर्थन देने का वादा किया है तो इन्होंने इस बारे में अपने पत्ते नहीं खोले. हालांकि यह जरूर कहा कि जब 21 जुलाई को परिणाम सामने आएगा तो हमारे दावे कि सच्चाई भी सबके सामने आ जाएगी.

जयपुर. राष्ट्रपति चुनाव से ठीक 1 दिन पहले प्रदेश भाजपा ने अपने विधायकों को मतदान का प्रशिक्षण (BJP gave training to the MLAs to vote) दिया. प्रदेश भाजपा मुख्यालय में रविवार को भाजपा विधायक दल की बैठक के दौरान यह प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान सभी विधायकों से दो बार मतदान की मॉक ड्रिल करवाई गई. जिसमें सभी विधायक पास हो गए.

भाजपा विधायक दल की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत पार्टी के 68 विधायक शामिल हुए हालांकि बीकानेर विधायक सिद्धि कुमारी इस बैठक में और प्रशिक्षण में शामिल नहीं हुई. बताया जा रहा है वह सोमवार सुबह सीधे विधानसभा में न पक्ष लॉबी में पहुंचेगी. जहां वे भाजपा विधायकों के साथ मतदान में शामिल होगी. मतदान प्रशिक्षण के दौरान ही पार्टी के प्रमुख विधायकों की अहम बैठक भी हुई. जिसमें एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू के समर्थन में की जा रही अपील और संपर्क को लेकर जानकारी साझा की गई. बैठक में सभी विधायकों को सोमवार सुबह 9 बजे राजस्थान विधानसभा पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं. जहां भाजपा के विधायकों को अलग-अलग ग्रुप में मतदान के लिए भेजा जाएगा.

बीजेपी नेताओं के बयान

पढ़ें: 18 जुलाई को होना है राष्ट्रपति पद के लिए मतदान, जानिए क्या कहता है हरियाणा का गणित?

अन्य विधायकों के समर्थन का दावा: वहीं नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा और वरिष्ठ विधायक वासुदेव देवनानी ने एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू को अन्य दलों के विधायकों का समर्थन और मत मिलने का दावा भी किया. भाजपा नेताओं का कहना था कि राजस्थान में अन्य राजनीतिक दलों के विधायकों और निर्दलीय विधायकों से भी इसके लिए संपर्क साधते हुए अपील की गई थी. जिसका सकारात्मक परिणाम सामने आएगा. हालांकि जब उनसे पूछा गया कि किन निर्दलीय या अन्य दलों के विधायकों ने समर्थन देने का वादा किया है तो इन्होंने इस बारे में अपने पत्ते नहीं खोले. हालांकि यह जरूर कहा कि जब 21 जुलाई को परिणाम सामने आएगा तो हमारे दावे कि सच्चाई भी सबके सामने आ जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.