जयपुर. राज्यसभा चुनाव में विधायक वाजिब अली के मतदान को लेकर सियासत गर्म है. भाजपा ने इस मामले में ज्योति नगर पुलिस थाने और रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष परिवाद देकर अपनी आपत्ति जताई है. ज्योति नगर पुलिस थाने में बीजेपी विधि प्रकोष्ठ के संयोजक सुरेंद्र सिंह नरूका और विधायक रामलाल शर्मा ने रिटर्निंग ऑफिसर को ये परिवाद दिया है.
भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुरेंद्र सिंह नरूका ने बताया कि इसमें महामारी एक्ट के उल्लंघन के तहत विधायक वाजिब अली पर कार्रवाई की जानी चाहिए. नरूका के अनुसार विधायक वाजिद अली को ऑस्ट्रेलिया से लौट कर आने के बाद कम से कम नियमानुसार 14 दिन क्वॉरेंटाइन रहना चाहिए था, लेकिन वे मतदान की प्रक्रिया में शामिल हो गए. जिससे उन्होंने कई लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने का काम किया है. ऐसे में पुलिस में परिवाद देकर उन पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है.
पढ़ेंः राज्यसभा चुनाव में मतदान स्थल तक पहुंचा भाजपा का 'कमल', तरीका था कोरोना से बचाव
उधर, भाजपा विधायक रामलाल शर्मा ने भी इस मामले में रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष परिवाद पेश कर भाजपा की आपत्ति जताई है. रामलाल शर्मा भाजपा प्रत्याशी ओंकार सिंह लखावत के एजेंट भी हैं. शर्मा ने मांग की है कि प्रदेश सरकार विधायक के खिलाफ महामारी एक्ट के उल्लंघन के तहत कार्रवाई करे. विधायक ने प्रदेश में लागू महामारी एक्ट का उल्लंघन किया है. गौरतलब है कि विधायक भाजीवाली गुरुवार को ही ऑस्ट्रेलिया से जयपुर लौटे हैं और वह शुक्रवार को राज्यसभा चुनाव की मतदान प्रक्रिया में भी शामिल हो गए. जिस पर बीजेपी ने एतराज जताया है.