ETV Bharat / city

भीलवाड़ा की घटना पर बवाल : प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भाजपा का फायर...बड़े नेताओं ने सरकार को घेरा - Rajasthan BJP Bhilwara statement

भीलवाड़ा में डोडा पोस्त तस्करों की फायरिंग में दो पुलिसकर्मियों की मौत के मामले में भाजपा ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और भाजपा प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने इस मामले में सरकार को घेरा है.

Rajasthan Bhilwara incident politics
भीलवाड़ा घटना पर बवाल
author img

By

Published : Apr 11, 2021, 9:09 PM IST

जयपुर. भीलवाड़ा में डोडा पोस्त तस्करों की फायरिंग में दो पुलिसकर्मियों की मौत के मामले में भाजपा ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और भाजपा प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने इस मामले में सरकार को घेरा है.

प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने साधा निशाना

वसुंधरा राजे ने राजस्थान की कानून व्यवस्था सबसे निचले पायदान पर बताई तो ही रामलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कानून राज खत्म होकर जंगलराज शुरू हो चुका है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट के जरिए भीलवाड़ा की घटना में मारे गए पुलिस के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है.

वसुंधरा राजे ने जहां ट्वीट के जरिए प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए और यह भी लिखा कि आमजन और महिलाएं तो क्या खुद पुलिस के जवान ही सुरक्षित नहीं हैं. वहीं हत्या बलात्कार तस्करी और डकैती की घटनाएं यहां आम हो चुकी हैं. ऐसे में प्रदेश में अपराध पर लगाम कब लगेगी वसुंधरा राजे ने ट्वीट के जरिए तस्करों से हुई मुठभेड़ में मारे गए पुलिस के जवान ओमकार रेबारी और पवन चौधरी की वीरता और साहस को सलाम भी किया.

Rajasthan Bhilwara incident politics
वसुंधरा राजे के ट्वीट

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने भी भीलवाड़ा की इस घटना और चौमूं में ज्वेलर्स से दो करोड़ के माल की लूट के मामले में भाजपा ने प्रदेश सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं. भाजपा प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने कहा है कि राजस्थान में अब कानून राज समाप्त हो गया है और जंगलराज कायम हो चुका है.

पढ़ें- भीलवाड़ा फायरिंग मामले में भाजपा नेत्री सुमन शर्मा ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना

रामलाल शर्मा ने एक बयान जारी कर कहा कि राजस्थान में जिस प्रकार डोडा पोस्त माफियाओं द्वारा सरेआम पुलिस कांस्टेबल की हत्या की गई और चौमूं में जो सरेआम ज्वेलर्स शॉप में दो करोड़ के माल की लूट की गई उससे राजस्थान में कानून व्यवस्था की पोल खुल गई है. रामलाल शर्मा ने कहा कि मैं चाहूंगा कि प्रदेश में कानून का राज स्थापित हो और इसके लिए प्रदेश सरकार अपराधियों पर नकेल डालने का काम भी करें.

शर्मा ने कहा जिस तरीके से राजस्थान में अपराधियों के मंसूबे बढ़ रहे हैं उसके बाद प्रदेश में जंगल राज स्थापित हो चुका है और कानून का राज समाप्त हो चुका है. प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और भीलवाड़ा में पुलिस जवानों की मौत के मामले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने भी घटना की निंदा करते हुए प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं.

Rajasthan Bhilwara incident politics
सतीश पूनिया ने कहा- राजस्थान पुलिस ने बदल दी पंच लाइन

सतीश पूनिया ने कहा- राजस्थान पुलिस ने बदल दी पंच लाइन

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने भी ट्वीट कर इस मामले में प्रदेश सरकार पर निशाना साधा. पूनिया ने कहा कि जिस प्रकार की घटनाएं हो रही हैं. उसके बाद राजस्थान पुलिस को अपनी पंचलाइन बदल लेनी चाहिए. पुनिया ने नई पंच लाइन सुझाई- अपराधियों में भरोसा आमजन में भय.

जयपुर. भीलवाड़ा में डोडा पोस्त तस्करों की फायरिंग में दो पुलिसकर्मियों की मौत के मामले में भाजपा ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और भाजपा प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने इस मामले में सरकार को घेरा है.

प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने साधा निशाना

वसुंधरा राजे ने राजस्थान की कानून व्यवस्था सबसे निचले पायदान पर बताई तो ही रामलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कानून राज खत्म होकर जंगलराज शुरू हो चुका है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट के जरिए भीलवाड़ा की घटना में मारे गए पुलिस के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है.

वसुंधरा राजे ने जहां ट्वीट के जरिए प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए और यह भी लिखा कि आमजन और महिलाएं तो क्या खुद पुलिस के जवान ही सुरक्षित नहीं हैं. वहीं हत्या बलात्कार तस्करी और डकैती की घटनाएं यहां आम हो चुकी हैं. ऐसे में प्रदेश में अपराध पर लगाम कब लगेगी वसुंधरा राजे ने ट्वीट के जरिए तस्करों से हुई मुठभेड़ में मारे गए पुलिस के जवान ओमकार रेबारी और पवन चौधरी की वीरता और साहस को सलाम भी किया.

Rajasthan Bhilwara incident politics
वसुंधरा राजे के ट्वीट

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने भी भीलवाड़ा की इस घटना और चौमूं में ज्वेलर्स से दो करोड़ के माल की लूट के मामले में भाजपा ने प्रदेश सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं. भाजपा प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने कहा है कि राजस्थान में अब कानून राज समाप्त हो गया है और जंगलराज कायम हो चुका है.

पढ़ें- भीलवाड़ा फायरिंग मामले में भाजपा नेत्री सुमन शर्मा ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना

रामलाल शर्मा ने एक बयान जारी कर कहा कि राजस्थान में जिस प्रकार डोडा पोस्त माफियाओं द्वारा सरेआम पुलिस कांस्टेबल की हत्या की गई और चौमूं में जो सरेआम ज्वेलर्स शॉप में दो करोड़ के माल की लूट की गई उससे राजस्थान में कानून व्यवस्था की पोल खुल गई है. रामलाल शर्मा ने कहा कि मैं चाहूंगा कि प्रदेश में कानून का राज स्थापित हो और इसके लिए प्रदेश सरकार अपराधियों पर नकेल डालने का काम भी करें.

शर्मा ने कहा जिस तरीके से राजस्थान में अपराधियों के मंसूबे बढ़ रहे हैं उसके बाद प्रदेश में जंगल राज स्थापित हो चुका है और कानून का राज समाप्त हो चुका है. प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और भीलवाड़ा में पुलिस जवानों की मौत के मामले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने भी घटना की निंदा करते हुए प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं.

Rajasthan Bhilwara incident politics
सतीश पूनिया ने कहा- राजस्थान पुलिस ने बदल दी पंच लाइन

सतीश पूनिया ने कहा- राजस्थान पुलिस ने बदल दी पंच लाइन

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने भी ट्वीट कर इस मामले में प्रदेश सरकार पर निशाना साधा. पूनिया ने कहा कि जिस प्रकार की घटनाएं हो रही हैं. उसके बाद राजस्थान पुलिस को अपनी पंचलाइन बदल लेनी चाहिए. पुनिया ने नई पंच लाइन सुझाई- अपराधियों में भरोसा आमजन में भय.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.