ETV Bharat / city

पूर्व विधायक पर हमला : भाजपा के बड़े नेता सरकार पर भड़के..राजे बोलीं- राजधानी के ये हाल, शेखावत ने कहा-जनप्रतिनिधि तक सुरक्षित नहीं - Rajendra Rathore

जालौर से पूर्व भाजपा विधायक अमृता मेघवाल पर हुए हमले को लेकर राजनीति गर्मा गई है. भाजपा ने इस घटना की निंदा करते हुए प्रदेश की गहलोत सरकार पर​ निशाना साधा है. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत वसुंधरा राजे और राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट कर सरकार को घेरा है.

Attack on ex bjp mla
Attack on ex bjp mla
author img

By

Published : Nov 7, 2021, 12:45 PM IST

Updated : Nov 7, 2021, 7:59 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में शनिवार देर शाम जालौर से भाजपा की पूर्व विधायक अमृता मेघवाल पर हुए हमले की घटना ने अब सियासी रंग ले लिया है. पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे, प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने इस मामले में प्रदेश की गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. राजे ने कहा कि जब राजधानी जयपुर में ही पूर्व विधायक जैसे जनप्रतिनिधि सुरक्षित नहीं तो दूरस्थ क्षेत्रों में महिला सुरक्षा के क्या हाल होंगे?

राजे ने इस मामले में रविवार को एक ट्वीट कर लिखा कि मेघवाल पर हुआ हमला कांग्रेस सरकार की कानून व्यवस्था पर बड़ा सवालिया निशान है. राजे ने लिखा राजधानी में ही पूर्व विधायक जैसी महिला जनप्रतिनिधि सुरक्षित नहीं है तो फिर दूरस्थ क्षेत्रों में आम महिलाओं की सुरक्षा को लेकर क्या हाल होगा.

पूर्व विधायक पर हमले से भड़की भाजपा
पूर्व विधायक पर हमले से भड़की भाजपा

पढ़ें: बीजेपी की पूर्व विधायक अमृता मेघवाल पर हमला, पुलिस ने दो दर्जन लोगों को उठाया...नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क हुआ था कुछ युवकों से विवाद

राजस्थान में महिलाओं अपराधों की बाढ़ आ गई है- राठौड़

राठौड़ ने भी मेघवाल पर हुए हमले की निंदा की और प्रदेश सरकार पर निशाना साधा. राठौड़ ने रविवार सुबह ट्वीट कर लिखा कि राजस्थान में महिला अपराध की बाढ़ आ गई है. राज्य सरकार कानून-व्यवस्था को लेकर बिल्कुल भी सजग नहीं है. उन्होंने लिखा कि जालौर की पूर्व विधायक पर बेखौफ बदमाशों द्वारा हमला करने की घटना राज्य की लचर कानून-व्यवस्था का जीता जागता प्रमाण है. राठौड़ ने सवाल उठाया कि गहलोत सरकार के कुशासन में जनप्रतिनिधि तक सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी की क्या स्थिति होगी?

पूर्व विधायक पर हमले से भड़की भाजपा
पूर्व विधायक पर हमले से भड़की भाजपा

पढ़ें: उपचुनाव हार पर बोले पूनिया: इस वजह से धरियावद उपचुनाव में जिताऊ उम्मीदवार को नहीं दे पाए टिकिट

सतीश पूनिया ने इस मामले में अपने ट्वीट में लिखा,'सीएम जी, जयपुर में पूर्व विधायक अमृता मेघवाल जी पर पत्थरों से हमला दर्शाता है कि जब अपराधियों के हौंसले राजधानी में ही इतने बुलंद हैं तो बाकी स्थानों पर क्या हाल होगा? आप गृहमंत्री है, अपनी कुर्सी की सुरक्षा के साथ आमजन की सुरक्षा के बारे में भी सोचिए.'

पढ़ें: वैट घटाने के विपक्ष के दबाव पर सीएम गहलोत ने दोहराया पुराना राग, कहा-एक्साइज ड्यूटी घटने पर वैट में खुद ही आई गिरावट

गौरतलब है कि शनिवार को मेघवाल बायोलॉजिकल पार्क भ्रमण के लिए गई थीं. वहां से लौटते वक्त कुछ युवकों ने उनकी गाड़ी पर पथराव कर दिया. इसमें मेघवाल को चोट भी आई. पूर्व विधायक ने इस मामले में ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस थाने में मामला भी दर्ज कराया है.

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर फिर उठाए सवाल

राजधानी जयपुर में भाजपा की पूर्व विधायक अमृता मेघवाल पर हमले को लेकर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि पूरा प्रदेश अपराधियों के हवाले है. ट्वीट कर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अपराधों पर बोलते, कहते और लिखते अब खुद के बारे में भी सोचना पड़ता है कि राजस्थान में क्या हमारी सुनवाई है?

उन्होंने कहा कि जनता ने हमें अपने प्रतिनिधि के रूप में चुना है. क्या हम कह सकते हैं कि हम सुरक्षित हैं, क्योंकि जब हम अपने ही गृह प्रदेश में यह नहीं कह सकते तो जनता को कैसे आश्वस्त करें? केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गहलोत जी अमृता मेघवाल जी की गलती यह थी कि उन्हें असामाजिक तत्त्वों को समझाने से पहले आपसे पूछ लेना था कि क्या वे स्वयं सुरक्षित हैं? पूरा प्रदेश तो वैसे भी अपराधियों के हवाले है.

उल्लेखनीय है कि शनिवार शाम को जालौर की पूर्व विधायक अमृता मेघवाल पर कुछ लोगों ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया था जिसके बाद से भारतीय जनता पार्टी प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर हमलावर है.

जयपुर. राजधानी जयपुर में शनिवार देर शाम जालौर से भाजपा की पूर्व विधायक अमृता मेघवाल पर हुए हमले की घटना ने अब सियासी रंग ले लिया है. पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे, प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने इस मामले में प्रदेश की गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. राजे ने कहा कि जब राजधानी जयपुर में ही पूर्व विधायक जैसे जनप्रतिनिधि सुरक्षित नहीं तो दूरस्थ क्षेत्रों में महिला सुरक्षा के क्या हाल होंगे?

राजे ने इस मामले में रविवार को एक ट्वीट कर लिखा कि मेघवाल पर हुआ हमला कांग्रेस सरकार की कानून व्यवस्था पर बड़ा सवालिया निशान है. राजे ने लिखा राजधानी में ही पूर्व विधायक जैसी महिला जनप्रतिनिधि सुरक्षित नहीं है तो फिर दूरस्थ क्षेत्रों में आम महिलाओं की सुरक्षा को लेकर क्या हाल होगा.

पूर्व विधायक पर हमले से भड़की भाजपा
पूर्व विधायक पर हमले से भड़की भाजपा

पढ़ें: बीजेपी की पूर्व विधायक अमृता मेघवाल पर हमला, पुलिस ने दो दर्जन लोगों को उठाया...नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क हुआ था कुछ युवकों से विवाद

राजस्थान में महिलाओं अपराधों की बाढ़ आ गई है- राठौड़

राठौड़ ने भी मेघवाल पर हुए हमले की निंदा की और प्रदेश सरकार पर निशाना साधा. राठौड़ ने रविवार सुबह ट्वीट कर लिखा कि राजस्थान में महिला अपराध की बाढ़ आ गई है. राज्य सरकार कानून-व्यवस्था को लेकर बिल्कुल भी सजग नहीं है. उन्होंने लिखा कि जालौर की पूर्व विधायक पर बेखौफ बदमाशों द्वारा हमला करने की घटना राज्य की लचर कानून-व्यवस्था का जीता जागता प्रमाण है. राठौड़ ने सवाल उठाया कि गहलोत सरकार के कुशासन में जनप्रतिनिधि तक सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी की क्या स्थिति होगी?

पूर्व विधायक पर हमले से भड़की भाजपा
पूर्व विधायक पर हमले से भड़की भाजपा

पढ़ें: उपचुनाव हार पर बोले पूनिया: इस वजह से धरियावद उपचुनाव में जिताऊ उम्मीदवार को नहीं दे पाए टिकिट

सतीश पूनिया ने इस मामले में अपने ट्वीट में लिखा,'सीएम जी, जयपुर में पूर्व विधायक अमृता मेघवाल जी पर पत्थरों से हमला दर्शाता है कि जब अपराधियों के हौंसले राजधानी में ही इतने बुलंद हैं तो बाकी स्थानों पर क्या हाल होगा? आप गृहमंत्री है, अपनी कुर्सी की सुरक्षा के साथ आमजन की सुरक्षा के बारे में भी सोचिए.'

पढ़ें: वैट घटाने के विपक्ष के दबाव पर सीएम गहलोत ने दोहराया पुराना राग, कहा-एक्साइज ड्यूटी घटने पर वैट में खुद ही आई गिरावट

गौरतलब है कि शनिवार को मेघवाल बायोलॉजिकल पार्क भ्रमण के लिए गई थीं. वहां से लौटते वक्त कुछ युवकों ने उनकी गाड़ी पर पथराव कर दिया. इसमें मेघवाल को चोट भी आई. पूर्व विधायक ने इस मामले में ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस थाने में मामला भी दर्ज कराया है.

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर फिर उठाए सवाल

राजधानी जयपुर में भाजपा की पूर्व विधायक अमृता मेघवाल पर हमले को लेकर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि पूरा प्रदेश अपराधियों के हवाले है. ट्वीट कर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अपराधों पर बोलते, कहते और लिखते अब खुद के बारे में भी सोचना पड़ता है कि राजस्थान में क्या हमारी सुनवाई है?

उन्होंने कहा कि जनता ने हमें अपने प्रतिनिधि के रूप में चुना है. क्या हम कह सकते हैं कि हम सुरक्षित हैं, क्योंकि जब हम अपने ही गृह प्रदेश में यह नहीं कह सकते तो जनता को कैसे आश्वस्त करें? केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गहलोत जी अमृता मेघवाल जी की गलती यह थी कि उन्हें असामाजिक तत्त्वों को समझाने से पहले आपसे पूछ लेना था कि क्या वे स्वयं सुरक्षित हैं? पूरा प्रदेश तो वैसे भी अपराधियों के हवाले है.

उल्लेखनीय है कि शनिवार शाम को जालौर की पूर्व विधायक अमृता मेघवाल पर कुछ लोगों ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया था जिसके बाद से भारतीय जनता पार्टी प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर हमलावर है.

Last Updated : Nov 7, 2021, 7:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.