ETV Bharat / city

पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी ने 18+ के टीकाकरण में भेदभाव का लगाया आरोप - वैक्सीनेशन पर सियासत

भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी ने सत्ताधारी दल के विधायक और मंत्री पर कोरोना टीकाकरण को लेकर भेदभाव का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस मंत्री के दबाव में गैर पंजीकृत लोगों को भी नियम विरुद्ध वैक्सीन लगाई जा रही है.

jaipur news, bjp Former state president Arun Chaturvedi
पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी ने 18+ के टीकाकरण में भेदभाव का लगाया आरोप
author img

By

Published : May 12, 2021, 9:26 PM IST

Updated : May 12, 2021, 10:49 PM IST

जयपुर. प्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच चल रहे वैक्सीनेशन कार्य पर भी सियासी विवाद शुरू हो गया है. जयपुर के स्वेज फॉर्म स्वास्थ्य केंद्र पर 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को वैक्सीनेशन के दौरान कुछ ऐसे ही आरोप भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी ने लगाए हैं. चतुर्वेदी का आरोप है कि इस स्वास्थ्य केंद्र में कांग्रेस मंत्री के दबाव में गैर पंजीकृत लोगों को भी नियम विरुद्ध वैक्सीन लगाई जा रही है. इसके चलते जिन लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है, उन्हें मजबूर होकर खाली हाथ लौटना पड़ रहा है.

पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी ने 18+ के टीकाकरण में भेदभाव का लगाया आरोप

दरअसल बुधवार को इस स्वास्थ्य केंद्र पर कुछ ऐसी ही शिकायतें आई, जिसके बाद पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. अरुण चतुर्वेदी स्थानीय पार्षद राहुल शर्मा के साथ डिस्पेंसरी पहुंचे. यहां पहुंचने के बाद उन्होंने देखा कि काफी संख्या में लोग एकत्रित है, जिन्होंने बकायदा वैक्सीनेशन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया था और उन्हें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के जरिए स्लॉट भी दिया गया, लेकिन यहां पहुंचने के बाद अधिकतर को ये कहकर वैक्सीन लगाने से मना कर दिया गया कि वैक्सीन समाप्त हो गई है, जबकि इस स्वास्थ्य केंद्र में 200 कोरोना की वैक्सीन भेजी गई थी, लेकिन रिकॉर्ड में 177 लोगों को ही वैक्सीन लगी थी और उसके बाद ववैक्सीन समाप्ति की सूचना यहां पर लगा दी गई.

यह भी पढ़ें- राजस्थान से जांच के लिए पुणे भेजे गए सैंपल्स में यूके स्ट्रेन की पुष्टि: डॉ. रघु शर्मा

भाजपा नेताओं का आरोप है कि 23 वैक्सीन या तो सत्ताधारी दल के विधायक और मंत्री के कहने पर गैर आवंटन कर नियम विरुद्ध लगा दी गई या फिर वैक्सीन में घपले कर दिए गए. यही सवाल जब चतुर्वेदी ने इस स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी डॉ. सपना गुप्ता से पूछी तो वह इस सवाल का कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई, जबकि स्वास्थ्य केंद्र के रिकॉर्ड देखने पर यह साफ हो गया कि स्वास्थ्य केंद्र में 200 वैक्सीन भेजी गई थी, जिसमें से 176 ही वैक्सीन लगाई गई. अरुण चतुर्वेदी का आरोप है कि इस स्वास्थ्य केंद्र में पिछले चार-पांच दिनों से यही शिकायत लगातार आ रही थी. हालांकि भाजपा नेताओं के विरोध और हंगामे के बाद सेंटर में वैक्सीन मंगा कर निर्धारित स्लॉट वाले लोगों को यह वैक्सीनेशन किया गया.

भाजपा नेता डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि इस मामले में उन्होंने जिला कलेक्टर और मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर को भी शिकायत की है. साथ ही इस स्वास्थ्य केंद्र को आवंटित वैक्सीन और लगाई गई वैक्सीन की जांच करवाने का भी आग्रह किया है.

जयपुर. प्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच चल रहे वैक्सीनेशन कार्य पर भी सियासी विवाद शुरू हो गया है. जयपुर के स्वेज फॉर्म स्वास्थ्य केंद्र पर 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को वैक्सीनेशन के दौरान कुछ ऐसे ही आरोप भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी ने लगाए हैं. चतुर्वेदी का आरोप है कि इस स्वास्थ्य केंद्र में कांग्रेस मंत्री के दबाव में गैर पंजीकृत लोगों को भी नियम विरुद्ध वैक्सीन लगाई जा रही है. इसके चलते जिन लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है, उन्हें मजबूर होकर खाली हाथ लौटना पड़ रहा है.

पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी ने 18+ के टीकाकरण में भेदभाव का लगाया आरोप

दरअसल बुधवार को इस स्वास्थ्य केंद्र पर कुछ ऐसी ही शिकायतें आई, जिसके बाद पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. अरुण चतुर्वेदी स्थानीय पार्षद राहुल शर्मा के साथ डिस्पेंसरी पहुंचे. यहां पहुंचने के बाद उन्होंने देखा कि काफी संख्या में लोग एकत्रित है, जिन्होंने बकायदा वैक्सीनेशन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया था और उन्हें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के जरिए स्लॉट भी दिया गया, लेकिन यहां पहुंचने के बाद अधिकतर को ये कहकर वैक्सीन लगाने से मना कर दिया गया कि वैक्सीन समाप्त हो गई है, जबकि इस स्वास्थ्य केंद्र में 200 कोरोना की वैक्सीन भेजी गई थी, लेकिन रिकॉर्ड में 177 लोगों को ही वैक्सीन लगी थी और उसके बाद ववैक्सीन समाप्ति की सूचना यहां पर लगा दी गई.

यह भी पढ़ें- राजस्थान से जांच के लिए पुणे भेजे गए सैंपल्स में यूके स्ट्रेन की पुष्टि: डॉ. रघु शर्मा

भाजपा नेताओं का आरोप है कि 23 वैक्सीन या तो सत्ताधारी दल के विधायक और मंत्री के कहने पर गैर आवंटन कर नियम विरुद्ध लगा दी गई या फिर वैक्सीन में घपले कर दिए गए. यही सवाल जब चतुर्वेदी ने इस स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी डॉ. सपना गुप्ता से पूछी तो वह इस सवाल का कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई, जबकि स्वास्थ्य केंद्र के रिकॉर्ड देखने पर यह साफ हो गया कि स्वास्थ्य केंद्र में 200 वैक्सीन भेजी गई थी, जिसमें से 176 ही वैक्सीन लगाई गई. अरुण चतुर्वेदी का आरोप है कि इस स्वास्थ्य केंद्र में पिछले चार-पांच दिनों से यही शिकायत लगातार आ रही थी. हालांकि भाजपा नेताओं के विरोध और हंगामे के बाद सेंटर में वैक्सीन मंगा कर निर्धारित स्लॉट वाले लोगों को यह वैक्सीनेशन किया गया.

भाजपा नेता डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि इस मामले में उन्होंने जिला कलेक्टर और मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर को भी शिकायत की है. साथ ही इस स्वास्थ्य केंद्र को आवंटित वैक्सीन और लगाई गई वैक्सीन की जांच करवाने का भी आग्रह किया है.

Last Updated : May 12, 2021, 10:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.