जयपुर. करौली के सपोटरा में पुजारी की जलाकर हत्या करने के मामले में प्रदेश भाजपा ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. कमेटी में जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, राष्ट्रीय मंत्री डॉ. अलका सिंह गुर्जर और भाजपा नेता जितेंद्र मीणा को शामिल किया गया है. कमेटी सपोटरा में पीड़ित परिवार और पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर मामले की तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रदेश नेतृत्व को सौंपेगी.
वहीं, पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया और प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ सहित भाजपा नेताओं ने बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश सरकार पर हल्ला बोला है.
पुलिस और कानून का खौफ हो रहा है गायब
नेता प्रतिपक्ष और पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने करौली में पुजारी की हत्या को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. इस मामले में कटारिया ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने कई बार मुख्यमंत्री से आग्रह किया था कि वह राजस्थान में लगातार बिगड़ रही कानून व्यवस्था पर ध्यान दें. राजस्थान में दुष्कर्म और महिला उत्पीड़न की घटनाएं तो बढ़ ही रही हैं, लेकिन अब इस तरह की घटनाएं भी सामने आने लगी है, जिसमें अपराधियों को लगने लगा है कि उन्हें कानून का कोई डर नहीं है.
कटारिया ने कहा कि सपोटरा में जो घटना हुई वह निंदनीय हैं और उसमें सबसे ज्यादा चिंता का विषय यह है कि अब अपराधियों में कानून का खौफ खत्म होता जा रहा है. उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि ऐसा कोई कदम उठाएं. जिससे राज्य की कानून व्यवस्था में सुधार आए और प्रदेश शर्मसार होने से बचे.
पढे़ं: करौली कांडः सहमे परिजन, दहशत में गांव...ऊपर से दबंगों ने दी धमकी- बोले आज एक को जलाया है...अभी सबको जलाएंगे
गृहमंत्री के रूप में अशोक गहलोत विफल
उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने एक बयान जारी कर कहा कि बीते 20 माह में प्रदेश में कानून व्यवस्था लगातार खराब हो रही है. इसलिए कांग्रेस सरकार के शासन में ना तो आमजन सुरक्षित है और ना ही आस्था का केंद्र और दलित महिलाएं. राठौड़ ने कहा सपोटरा के बुकाना गांव में मंदिर के पुजारी बाबू लाल वैष्णव को जिंदा जलाकर मारने की घटना निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है. लेकिन इस घटना ने गहलोत सरकार के जर्जर कानून व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है.
राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री के पास वह विभाग भी हैं और बतौर गृहमंत्री उनकी विफलता चारों तरफ बोल रही है. राजस्थान में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है और अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि वह भयमुक्त होकर इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती देते हुए कानून व्यवस्था का माखौल उड़ा रहे हैं.
पढे़ं: बड़ी ख़बर: राजस्थान में बेटियों से लेकर बुजुर्गों तक कोई नहीं सुरक्षित, पुजारी को जिंदा जलाकर मारा
मुख्यमंत्री जी में समझ है तो एक ही क्षण में इस्तीफा दे दें
भाजपा के प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर ने भी इस मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यदि मुख्यमंत्री को थोड़ी सी भी समझ है तो उन्हें एक क्षण में ही अपना इस्तीफा दे देना चाहिए. जिस तरह की घटना सपोटरा में पुजारी के साथ हुई है वो जघन्य अपराध है. इसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है. प्रदेश की सरकार गूंगी बहरी और अंधी है. जिसके चलते अपराधी बेलगाम हो चुके हैं और अब कुछ भी कर सकते हैं.
दिलावर ने कहा व्यक्ति किसी भी जाति का हो अगर वो गरीब है कमजोर है तो उस पर अत्याचारों की भरमार है और यह सरकार कुछ नहीं करती और ना राहत दे पाती है. दिलावर ने कहा कि मैं राज्यपाल से भी आग्रह करूंगा कि वह प्रदेश में बेलगाम होते अपराधों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को आवश्यक दिशा-निर्देश दें ताकी प्रदेश में स्थिति सुधर सके.