ETV Bharat / city

BJP Focuses on South: तेलंगाना में कमल खिलाने की कवायद तेज, कार्यसमिति की बैठक से 48 घंटे पहले जमीन टटोलेंगे नेतागण...राजस्थान के ये नेता होंगे शामिल! - हैदराबाद में भाजपा कार्यसमिति की बैठक

हैदराबाद में होने वाली भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में राजस्थान से भी करीब एक दर्जन बीजेपी के नेता पहुंचेंगे (BJP focuses on South). इन दिग्गजों को पार्टी ने संबंधित विधानसभा क्षेत्र में बैठक करने के लिए 48 घंटे पहले ही तेलंगाना बुलाया है. मकसद तेलंगाना के कल्चर से रूबरू कराना है.

BJP focuses on South
तेलंगाना पर भाजपा की नजर
author img

By

Published : Jun 29, 2022, 7:31 AM IST

जयपुर. आगामी 2 और 3 जुलाई को तेलंगाना के हैदराबाद में हो रही बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक (BJP focuses on South) से पहले भाजपा तेलंगाना के सभी विधानसभा क्षेत्रों में संगठनात्मक बैठक करेगी (BJP focuses on South). ये बैठक समिति में शामिल होने आने वाले अलग-अलग प्रदेशों के नेता लेंगे. राजस्थान से भी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया सहित करीब एक दर्जन नेता कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने जा रहे है जिन्हें पार्टी ने संबंधित विधानसभा क्षेत्र में बैठके करने के लिए 48 घंटे पहले ही तेलंगाना बुलाया है.

पहली बार किया ये अभिनव प्रयोग, मकसद सिर्फ एक!: तेलंगाना में दिसंबर 2018 में हुए विधानसभा चुनाव भाजपा (BJP Working Committee Meeting In Hyderabad) को ज्यादा सफलता नहीं मिल पाई. वो खुद को स्थापित विधानसभा चुनाव में भाजपा चाहती है कि यहां भी बीजेपी का कमल खिल स यही कारण है कि पार्टी अपनी राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक भी तेलंगाना के हैदराबाद में ही कर रही है और बैठक से 48 घंटे पहले बैठक में शामिल होने वाले नेताओं को बुलाया गया है. तेलंगाना में 119 विधानसभा सीटें हैं और देश के अलग-अलग राज्यों से आने वाले प्रमुख नेताओं को इन विधानसभा क्षेत्रों में 48 घंटे रह कर संगठनात्मक बैठकें करने के निर्देश दिए हैं. राजस्थान से भी जो नेता इस कार्यसमिति में शामिल होंगे वो 30 जून को ही तेलंगाना पहुंच जाएंगे और संबंधित विधानसभा क्षेत्र में 48 घंटे रहकर संगठनात्मक बैठकें कर पार्टी को मजबूती देंगे.

राजस्थान से एक दर्जन: हैदराबाद में होने वाली भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में राजस्थान से भी करीब एक दर्जन बीजेपी के नेता पहुंचेंगे. इनमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया, पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे, पार्टी की राष्ट्रीय मंत्री डॉ अलका सिंह गुर्जर, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन लाल मेघवाल के साथ ही कार्यसमिति सदस्य नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, प्रदेश संगठन मंत्री चंद्रशेखर,प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरुण चतुर्वेदी, सांसद जसकौर मीणा, वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़, ओम प्रकाश माथुर के नाम शामिल हैं. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी कार्यसमिति की बैठक का हिस्सा बनेंगे.

पढ़ें-हैदराबाद में इस दिन होगी भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक

ये भी पढ़ें-Vasundhara In BJP Meet: कार्यसमिति में पहुंची वसुंधरा राजे, नेताओं में प्रवेश को लेकर हुई धक्का मुक्की और गाली गलौज

पूनिया बोले कल्चर से होंगे रूबरू: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया मानते हैं कि पार्टी की ये अभिनव पहल नेतागण का तेलंगाना की संस्कृति से साक्षात्कार कराएगी. मानते हैं कि विधानसभा चुनाव की दृष्टि से ये काफी महत्वपूर्ण है. अच्छा होगा कि तेलंगाना में अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में बाहर से जाने वाले भाजपा के नेता संगठनात्मक बैठक लेंगे वहां की जमीनी सच्चाई से रूबरू होंगे. पूनिया को उम्मीद है कि इससे बीजेपी को मजबूती भी मिलेगी.बैठक के बाद जो फीडबैक रहेगा उसकी रिपोर्ट भी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को भेजी जाएगी.

जयपुर. आगामी 2 और 3 जुलाई को तेलंगाना के हैदराबाद में हो रही बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक (BJP focuses on South) से पहले भाजपा तेलंगाना के सभी विधानसभा क्षेत्रों में संगठनात्मक बैठक करेगी (BJP focuses on South). ये बैठक समिति में शामिल होने आने वाले अलग-अलग प्रदेशों के नेता लेंगे. राजस्थान से भी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया सहित करीब एक दर्जन नेता कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने जा रहे है जिन्हें पार्टी ने संबंधित विधानसभा क्षेत्र में बैठके करने के लिए 48 घंटे पहले ही तेलंगाना बुलाया है.

पहली बार किया ये अभिनव प्रयोग, मकसद सिर्फ एक!: तेलंगाना में दिसंबर 2018 में हुए विधानसभा चुनाव भाजपा (BJP Working Committee Meeting In Hyderabad) को ज्यादा सफलता नहीं मिल पाई. वो खुद को स्थापित विधानसभा चुनाव में भाजपा चाहती है कि यहां भी बीजेपी का कमल खिल स यही कारण है कि पार्टी अपनी राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक भी तेलंगाना के हैदराबाद में ही कर रही है और बैठक से 48 घंटे पहले बैठक में शामिल होने वाले नेताओं को बुलाया गया है. तेलंगाना में 119 विधानसभा सीटें हैं और देश के अलग-अलग राज्यों से आने वाले प्रमुख नेताओं को इन विधानसभा क्षेत्रों में 48 घंटे रह कर संगठनात्मक बैठकें करने के निर्देश दिए हैं. राजस्थान से भी जो नेता इस कार्यसमिति में शामिल होंगे वो 30 जून को ही तेलंगाना पहुंच जाएंगे और संबंधित विधानसभा क्षेत्र में 48 घंटे रहकर संगठनात्मक बैठकें कर पार्टी को मजबूती देंगे.

राजस्थान से एक दर्जन: हैदराबाद में होने वाली भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में राजस्थान से भी करीब एक दर्जन बीजेपी के नेता पहुंचेंगे. इनमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया, पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे, पार्टी की राष्ट्रीय मंत्री डॉ अलका सिंह गुर्जर, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन लाल मेघवाल के साथ ही कार्यसमिति सदस्य नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, प्रदेश संगठन मंत्री चंद्रशेखर,प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरुण चतुर्वेदी, सांसद जसकौर मीणा, वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़, ओम प्रकाश माथुर के नाम शामिल हैं. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी कार्यसमिति की बैठक का हिस्सा बनेंगे.

पढ़ें-हैदराबाद में इस दिन होगी भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक

ये भी पढ़ें-Vasundhara In BJP Meet: कार्यसमिति में पहुंची वसुंधरा राजे, नेताओं में प्रवेश को लेकर हुई धक्का मुक्की और गाली गलौज

पूनिया बोले कल्चर से होंगे रूबरू: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया मानते हैं कि पार्टी की ये अभिनव पहल नेतागण का तेलंगाना की संस्कृति से साक्षात्कार कराएगी. मानते हैं कि विधानसभा चुनाव की दृष्टि से ये काफी महत्वपूर्ण है. अच्छा होगा कि तेलंगाना में अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में बाहर से जाने वाले भाजपा के नेता संगठनात्मक बैठक लेंगे वहां की जमीनी सच्चाई से रूबरू होंगे. पूनिया को उम्मीद है कि इससे बीजेपी को मजबूती भी मिलेगी.बैठक के बाद जो फीडबैक रहेगा उसकी रिपोर्ट भी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को भेजी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.