ETV Bharat / city

Budget Session 2nd Day: विपक्ष की मांग पर सदस्यों के साथ धक्कामुक्की और गाली-गलौच कांग्रेस की बौखलाहट - सतीश पूनिया - BJP demands CBI inquiry in REET paper leak case

राजस्थान विधासनभा में गुरुवार को जमकर हंगामा हु​आ. भाजपा विधायकों ने रीट पेपर लीक की सीबीआई जांच को लेकर हंगामा किया. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया का कहना है कि (Poonia targets congress in Assembly) विपक्षी सदस्यों के साथ धक्कामुक्की और गाली-गलौज कांग्रेस की बौखलाहट को दर्शाती है. विपक्ष ने सीबीआई को जांच नहीं सौंपे जाने तक विरोध करने की बात कही है.

Poonia targets congress in Assembly
विधानसभा हंगामा
author img

By

Published : Feb 10, 2022, 6:10 PM IST

जयपुर. विधानसभा में रीट पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई (BJP demands CBI inquiry in REET paper leak case) से कराने को लेकर विपक्ष ने जमकर नारेबाजी की. सदन में हुए हंगामे के बीच कार्रवाई को 4 बार स्थगित करना पड़ा, लेकिन इस हंगामे के बीच विपक्ष ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि चोरी पकड़ी जाने पर कांग्रेस बौखला गई है. वे सदन में विरोध कर रहे हैं, सदस्यों के साथ धक्का-मुक्की और गाली-गलौच करने पर उतारू हो गए.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीट कर कहा कि विधानसभा सदन में आज सत्ता पक्ष ने कलंकित किया. रीट परीक्षा की सीबीआई जांच की मांग को लेकर लोकतांत्रिक विरोध कर रहे भाजपा के सदस्यों के साथ धक्कामुक्की की और मातृशक्ति की मौजूदगी में मंत्रियों ने भद्दी गाली-गलौज की. इससे जाहिर होता है कि रीट की चोरी पकड़े जाने पर कांग्रेस बौखला गई है.

पढ़ें: Budget Session 2nd Day: सदन में हंगामे के बीच भाजपा के चार विधायक पूरे बजट सत्र के लिए निलंबित, विधानसभा कल सुबह तक के लिए स्थगित

सदन में हंगामा, सीबीआई जांच की मांग: बता दें कि सदन की कार्रवाई के दूसरे दिन शुरू होने के साथ ही सदन में विपक्ष ने मामले की जांच सीबीआई से कराने को लेकर जमकर नारेबाजी की. लगातार चले हंगामे के बीच सदन को बार-बार स्थगित करना पड़ा. प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष ने कोई सवाल नहीं किया.

पढ़ें: सदन में रीट पर संग्राम : भाजपा विधायकों का हंगामा, वार-पलटवार के बीच चार बार स्थगित हुई विधानसभा की कार्यवाही

विपक्ष का कहना है कि रीट पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर भाजपा विधानसभा में मुखर होकर राजस्थान के युवाओं की आवाज बनी हुई है. प्रदेश के लाखों युवाओं को न्याय देने के लिए रीट पेपर लीक की सीबीआई जांच की मांग को लेकर विपक्ष पूरी मजबूती से विधानसभा में इस मुद्दे पर मुखर होकर हाथ में तख्ती और काली पट्टी बांधकर विरोध कर रहा है. विरोध जब तक जारी रहेगा, जब तक गहलोत सरकार इस मामले की जांच सीबीआई को नहीं सौंप देती.

जयपुर. विधानसभा में रीट पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई (BJP demands CBI inquiry in REET paper leak case) से कराने को लेकर विपक्ष ने जमकर नारेबाजी की. सदन में हुए हंगामे के बीच कार्रवाई को 4 बार स्थगित करना पड़ा, लेकिन इस हंगामे के बीच विपक्ष ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि चोरी पकड़ी जाने पर कांग्रेस बौखला गई है. वे सदन में विरोध कर रहे हैं, सदस्यों के साथ धक्का-मुक्की और गाली-गलौच करने पर उतारू हो गए.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीट कर कहा कि विधानसभा सदन में आज सत्ता पक्ष ने कलंकित किया. रीट परीक्षा की सीबीआई जांच की मांग को लेकर लोकतांत्रिक विरोध कर रहे भाजपा के सदस्यों के साथ धक्कामुक्की की और मातृशक्ति की मौजूदगी में मंत्रियों ने भद्दी गाली-गलौज की. इससे जाहिर होता है कि रीट की चोरी पकड़े जाने पर कांग्रेस बौखला गई है.

पढ़ें: Budget Session 2nd Day: सदन में हंगामे के बीच भाजपा के चार विधायक पूरे बजट सत्र के लिए निलंबित, विधानसभा कल सुबह तक के लिए स्थगित

सदन में हंगामा, सीबीआई जांच की मांग: बता दें कि सदन की कार्रवाई के दूसरे दिन शुरू होने के साथ ही सदन में विपक्ष ने मामले की जांच सीबीआई से कराने को लेकर जमकर नारेबाजी की. लगातार चले हंगामे के बीच सदन को बार-बार स्थगित करना पड़ा. प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष ने कोई सवाल नहीं किया.

पढ़ें: सदन में रीट पर संग्राम : भाजपा विधायकों का हंगामा, वार-पलटवार के बीच चार बार स्थगित हुई विधानसभा की कार्यवाही

विपक्ष का कहना है कि रीट पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर भाजपा विधानसभा में मुखर होकर राजस्थान के युवाओं की आवाज बनी हुई है. प्रदेश के लाखों युवाओं को न्याय देने के लिए रीट पेपर लीक की सीबीआई जांच की मांग को लेकर विपक्ष पूरी मजबूती से विधानसभा में इस मुद्दे पर मुखर होकर हाथ में तख्ती और काली पट्टी बांधकर विरोध कर रहा है. विरोध जब तक जारी रहेगा, जब तक गहलोत सरकार इस मामले की जांच सीबीआई को नहीं सौंप देती.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.