जयपुर. पिछले दिनों भरतपुर में किसान महापंचायत के राजनीतिक कार्यक्रम में मंत्री सुभाष गर्ग, विधायक जोगिंदर अवाना और जयंत चौधरी के साथ भरतपुर एसडीएम दामोदर सिंह की ओर से मंच साझा करने का मामला अब सियासी सुर्खियों में है. भाजपा ने इस मामले में प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है और यह भी कहा है कि यदि राजनीतिक कार्यक्रमों में प्रशासनिक अधिकारी नेताओं के साथ मंच साझा करें तो फिर समझ लो कि सरकार ने प्रशासन को पंगु बना दिया है.
पढ़ेंः बाड़मेर: Pakistan से तस्करी कर लाई गई 7 किलो हेरोइन सहित युवक गिरफ्तार
बीजेपी राजस्थान ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज के जरिए भरतपुर में हुए किसान महापंचायत के उस कार्यक्रम की फोटो भी पोस्ट की जिसमें विधायक जोगिंदर अवाना के साथ एसडीएम दामोदर सिंह मंच साझा करते हुए दिख रहे हैं. साथ ही पोस्ट में यह भी लिखा कि यह प्रशासनिक अधिकारियों के राजनीतिक गठजोड़ का पर्दाफाश भी करता है.
पढ़ेंः कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जिला स्तरीय राजनीतिक नियुक्तियों के लिए करना होगा और इंतजार
पोस्ट में लिखा गया कि भाजपा यही कहती रही है कि सरकार के अनैतिक दबाव में पंचायत और निकाय चुनाव में भी सरकारी मशीनरी का भयंकर दुरुपयोग हुआ है, जो निंदनीय है. भरतपुर के एसडीएम दामोदर सिंह ने किसान महापंचायत के राजनीतिक कार्यक्रम में सुभाष गर्ग विधायक जोगिंदर अवाना और जयंत चौधरी के साथ साझा किया, भाजपा ऐसे प्रशासनिक अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग.