ETV Bharat / city

निकाय चुनाव परिणामः इन दिग्गज नेताओं की साख दांव पर...शाम तक साफ होगी तस्वीर - राजस्थान सरकार

प्रदेश के 20 जिलों के 90 निकायों का चुनाव परिणाम आज देर शाम तक आ जाएगा. किस निकाय में किस राजनीतिक दल का दबदबा रहा, इस पर से भी बादल छंट जाएंगे. यह चुनाव भाजपा और कांग्रेस के कई बड़े राजनेताओं की साख और प्रतिष्ठा से जुड़ा है. लिहाजा चुनाव परिणाम आने के बाद दिग्गज राजनेताओं के सियासी भविष्य की तस्वीर भी कुछ हद तक साफ हो जाएगी.

Rajasthan Municipal elections, नगर निकाय चुनाव
निकाय चुनाव- 2021 परिणाम
author img

By

Published : Jan 31, 2021, 10:35 AM IST

जयपुर. प्रदेश के 20 जिलों के 90 निकायों का चुनाव परिणाम आज देर शाम तक आ जाएगा. किस निकाय में किस राजनीतिक दल का दबदबा रहा, इस पर से भी बादल छंट जाएंगे. यह चुनाव भाजपा और कांग्रेस के कई बड़े राजनेताओं की साख और प्रतिष्ठा से जुड़ा है. लिहाजा चुनाव परिणाम आने के बाद दिग्गज राजनेताओं के सियासी भविष्य की तस्वीर भी कुछ हद तक साफ हो जाएगी.

दरअसल, मौजूदा निकाय चुनाव में प्रदेश सरकार के मंत्रियों के साथ ही बीजेपी और कांग्रेस के करीब 50 विधायकों की प्रतिष्ठा भी दांव पर है. सीधे तौर पर 70 विधानसभा क्षेत्रों में यह 90 निकाय आते हैं. उनमें 27 विधानसभा सीटों पर भाजपा के विधायक हैं. वहीं 20 जिलों में से 19 जिले ऐसे हैं जहां बीजेपी के सांसद हैं. मतलब इस चुनाव परिणाम में बीजेपी के 27 विधायकों के साथ ही 19 सांसदों की प्रतिष्ठा भी दांव पर है. ऐसे में आज जब परिणाम आएंगा उसके बाद ही साफ हो पाएगा कि किस जिले और किस विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक दलों की स्थिति क्या रही.

यह भी पढ़ेंः भरतपुर जनाना अस्पताल की महिला नर्सिंगकर्मी की ड्यूटी जाते समय मौत, ह्रदय रोग बताई जा रही मौत की वजह

भाजपा के इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते डॉक्टर सतीश पूनिया की प्रतिष्ठा इन चुनाव पर दांव पर है वहीं 19 जिलों जहां पर यह चुनाव होने हैं वहां के सभी सांसदों की प्रतिष्ठा भी दांव पर है इनमें दो केंद्रीय मंत्री भी है बीकानेर से आने वाले अर्जुन राम मेघवाल और जैसलमेर से आने वाले केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी का नाम भी इसमें शामिल है वहीं झालावाड़ जिले से पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे भी आती है ऐसे में उनकी प्रतिष्ठा भी इन चुनावों में दांव पर है वही उदयपुर से आने वाले नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और चूरू से आने वाले प्रतिपक्ष के उपनेता राजन राठौड़ के साथ भी इन चुनाव परिणामों पर दांव पर लगी है.

जयपुर. प्रदेश के 20 जिलों के 90 निकायों का चुनाव परिणाम आज देर शाम तक आ जाएगा. किस निकाय में किस राजनीतिक दल का दबदबा रहा, इस पर से भी बादल छंट जाएंगे. यह चुनाव भाजपा और कांग्रेस के कई बड़े राजनेताओं की साख और प्रतिष्ठा से जुड़ा है. लिहाजा चुनाव परिणाम आने के बाद दिग्गज राजनेताओं के सियासी भविष्य की तस्वीर भी कुछ हद तक साफ हो जाएगी.

दरअसल, मौजूदा निकाय चुनाव में प्रदेश सरकार के मंत्रियों के साथ ही बीजेपी और कांग्रेस के करीब 50 विधायकों की प्रतिष्ठा भी दांव पर है. सीधे तौर पर 70 विधानसभा क्षेत्रों में यह 90 निकाय आते हैं. उनमें 27 विधानसभा सीटों पर भाजपा के विधायक हैं. वहीं 20 जिलों में से 19 जिले ऐसे हैं जहां बीजेपी के सांसद हैं. मतलब इस चुनाव परिणाम में बीजेपी के 27 विधायकों के साथ ही 19 सांसदों की प्रतिष्ठा भी दांव पर है. ऐसे में आज जब परिणाम आएंगा उसके बाद ही साफ हो पाएगा कि किस जिले और किस विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक दलों की स्थिति क्या रही.

यह भी पढ़ेंः भरतपुर जनाना अस्पताल की महिला नर्सिंगकर्मी की ड्यूटी जाते समय मौत, ह्रदय रोग बताई जा रही मौत की वजह

भाजपा के इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते डॉक्टर सतीश पूनिया की प्रतिष्ठा इन चुनाव पर दांव पर है वहीं 19 जिलों जहां पर यह चुनाव होने हैं वहां के सभी सांसदों की प्रतिष्ठा भी दांव पर है इनमें दो केंद्रीय मंत्री भी है बीकानेर से आने वाले अर्जुन राम मेघवाल और जैसलमेर से आने वाले केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी का नाम भी इसमें शामिल है वहीं झालावाड़ जिले से पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे भी आती है ऐसे में उनकी प्रतिष्ठा भी इन चुनावों में दांव पर है वही उदयपुर से आने वाले नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और चूरू से आने वाले प्रतिपक्ष के उपनेता राजन राठौड़ के साथ भी इन चुनाव परिणामों पर दांव पर लगी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.