जयपुर. लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार भारतीय जनता पार्टी ने मंडावा विधानसभा उपचुनाव में अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. बता दें कि भाजपा ने सुशीला सीगड़ा का नाम फाइनल किया है. इससे पहले सांसद नरेंद्र खीचड़ के पुत्र अतुल खीचड़ का नाम प्रदेश भाजपा की ओर से लगभग फाइनल कर लिया गया था, लेकिन स्थानीय विरोध और वंशवाद के आरोप के चलते केंद्रीय नेतृत्व ने सुशीला सीगड़ा को पार्टी प्रत्याशी बना दिया.
बता दें कि सोमवार को मंडावा और खींवसर विधानसभा सीट पर भाजपा और आरएलपी का प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने बताया कि मंडावा और खींवसर दोनों ही स्थानों पर नामांकन पत्र दाखिल करने के कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल मौजूद रहेंगे.
पढे़ं- सुमरथ सिंह बने बसपा के नए प्रदेश अध्यक्ष
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि पहले मंडावा में नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा, जिसमें पूनिया और बेनीवाल के साथ ही केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, सांसद नरेंद्र खीचड़ और उप नेता राजेंद्र राठौड़ मौजूद रहेंगे. वहीं, खींवसर विधानसभा सीट पर आरएलपी प्रत्याशी नारायण बेनीवाल के नामांकन कार्यक्रम के दौरान हनुमान बेनीवाल और सतीश पूनिया के साथ ही केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी मौजूद रहेंगे.