जयपुर. निकाय प्रमुख चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन गुरुवार को सभी 49 निकायों में नामांकन दाखिल हुए. भाजपा को 7 निकायों में बहुमत है,बावजूद इसके 48 निकायों में बीजेपी ने निकाय प्रमुख पद पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं. मकराना में भाजपा ने अपना प्रत्याशी ना उतारकर निर्दलीय को अपना समर्थन दिया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने यह जानकारी दी.
भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से रूबरू हुए सतीश पूनिया ने बताया कि 4 निकायों में भाजपा ने इस बार मुस्लिम प्रत्याशी उतारे हैं. इनमें झुंझुनू, बिसाऊ, कैथून और सांगोद निकाय शामिल है. पूनिया ने कहा कि भाजपा अपने और अन्य के समर्थन से अधिकतर निकायों में अपना बोर्ड और निकाय प्रमुख बनाएंगे.
पढ़ें- बीकानेर में भाजपा की सुशीला कंवर ने महापौर के लिए किया नामांकन, कहा- सबको साथ लेकर चलने का प्रयास
जोड़-तोड़ की संभावना भी प्रबल
निकाय चुनाव में इस बार 7 निकायों में भाजपा के पार्षद कांग्रेस की तुलना में अधिक संख्या में जीते हैं. लेकिन अधिकतर निकायों में भाजपा के पार्षदों की संख्या अधिक है. बावजूद इसके भारतीय जनता पार्टी ने 49 में से 48 निकायों में निकाय प्रमुख पद पर अपने प्रत्याशियों से नामांकन भरवाया है. मतलब साफ है कि भाजपा इस चुनाव में जोड़-तोड़ की पूरी कोशिश करेगी ताकि अधिक से अधिक निकायों में उनका बोर्ड बन सके.