जयपुर. रविवार देर रात हुई इस घटना के बाद सोमवार सुबह भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने क्षेत्र का दौरा कर पीड़ित लोगों से उनके हाल जाने. इस दौरान लोगों ने बताया कि महज मोटरसाइकिल खड़ी करने के छोटे से मामले ने इतना बड़ा विवाद का रूप ले लिया कि आसपास रहने वाले घरों में पथराव कर हमला कर दिया गया. इस घटना में कई लोग घायल हुए और वहां वह मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए.
परनामी के अनुसार जयपुर शांति प्रिय जयपुर में सरकार की तुष्टीकरण की नीति के चलते हैं लगातार सांप्रदायिक स्थिति खराब होती जा रही है इसके चलते इस प्रकार की घटनाएं अब आम हो चुकी है परनामी ने इस घटना में पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल उठाया. वहीं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने इस घटना के लिए सरकार की नीति पर सवाल उठाए.
चतुर्वेदी के अनुसार जयपुर अत्याचार और सांप्रदायिक घटनाओं की राजधानी बन चुकी है और जयपुर में सरकार के कुछ राजनेताओं के संरक्षण में तुष्टिकरण की राजनीति को और हवा दी जा रही है चतुर्वेदी के अनुसार इस तरह के मामले में वर्ग विशेष के लोगों को यह सरकार से जुड़े ये राजनेता बचाने का काम करते हैं जिससे इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति लगातार हो रही है.