जयपुर. राजस्थान विधानसभा में सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान वित्त एवं विनियोग विधेयक 2019 पर अपना जवाब दिया. इसमें मुख्यमंत्री ने कई घोषणाएं भी की. लेकिन, भाजपा विधायक की नजरों में यह घोषणा है, सिर्फ मायाजाल है. क्योंकि बजट में इसके लिए कोई वित्तीय प्रावधान नहीं है. भाजपा विधायक दल के उप नेता राजेंद्र राठौड़ और वरिष्ठ विधायक रामलाल शर्मा का तो यही कहना है.
'खोदा पहाड़ निकली चुहिया'
बीजेपी विधायक दल के उप नेता राजेंद्र राठौड़ के अनुसार विधवा विनियोग विधेयक पर मुख्यमंत्री के जवाब के दौरान प्रदेश की आम आवाम को उम्मीद थी कि कई और घोषणा प्रदेशवासियों के लिए की जाएगी. लेकिन, जो घोषणा की गई है, वह बहुत कम है और उसमें भी वित्तीय प्रावधान के नाम पर कुछ नहीं है. राठौड़ के अनुसार मुख्यमंत्री का पूरा फोकस केवल जोधपुर में ही रहता है और इस रिप्लाई में भी ऐसा ही दिखा. राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री का रिप्लाई ठीक वैसे ही है जैस पहाड़ खोदने पर केवल चुहिया निकले.
यह भी पढ़ेंः जोधपुर : भरभराकर गिरा जर्जर अवस्था में पड़ा मकान, बड़ा हादसा टला
'केवल घोषणा ही की वित्तीय प्रावधान नहीं'
वहीं, चोमू से आने वाले भाजपा विधायक रामलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री के वित्त विनियोग विधेयक पर आए जवाब को निराशाजनक करार दिया है. शर्मा के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस जवाब में भी बजट अभिभाषण में की गई घोषणाओं को ही दोहराने का काम किया है और जो कुछ नई घोषणा की गई है उनमें भी वित्तीय प्रावधान के नाम पर कुछ नहीं है.