जयपुर. राजस्थान विधानसभा में गुरुवार को स्पीकर सीपी जोशी की ओर से पॉइंट ऑफ इंफॉर्मेशन नहीं लगाए जाने को लेकर जो व्यवस्था दी उससे भाजपा विधायक नाराज है. प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठौड़ के अनुसार पॉइंट ऑफ इंफॉर्मेशन प्रतिपक्ष और विधायकों का अधिकार है.
लेकिन स्पीकर उसी अधिकार को छीन रहे हैं, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. राठौड़ ने इस दौरान कहा कि सदन के भीतर अब तक भाजपा विधायकों ने आसन की सभी व्यवस्थाओं को माना और सहयोग से सदन की कार्रवाई भी चलाई, लेकिन स्पीकर के गलत निर्णय को प्रतिपक्ष नहीं मानेगा.
पढ़ें- ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग की अनुदान मांगे पास, पायलट ने की कई घोषणाएं
वहीं, राजेंद्र राठौड़ के लगाए आरोपों को सरकारी मुख्य सचेतक और कांग्रेस विधायक महेश जोशी ने सिरे से नकार दिया है. जोशी के अनुसार पॉइंट ऑफ इंफॉर्मेशन का नियम किसी भी विधान में नहीं है. बल्कि यह व्यवस्था तो खुद अध्यक्ष ने ही की थी. जिससे सदन के सदस्य अति महत्वपूर्ण विषय को तुरंत उठा सकें.
लेकिन भाजपा विधायक और खासतौर पर राजेंद्र राठौड़ को अध्यक्ष की ओर से दी गई सुविधाएं रास नहीं आ रही है. महेश जोशी ने यह भी कहा कि गुरुवार को स्पीकर सीपी जोशी ने नाराज होकर यह व्यवस्था खत्म की है, उसके पीछे एक बड़ी वजह राजेंद्र राठौड़ ही थे. क्योंकि वे बिना वजह 86 क्रेडिट लेने के लिए मामले को तूल दे रहे थे.