जयपुर. वरिष्ठ भाजपा नेता सुमन शर्मा एक बार फिर अपने जन्मदिन के जरिए सियासी ताकत का मुजायरा कर दिया है. मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में लगभग हर मार्ग और प्रमुख चौराहों पर सुमन शर्मा के फोटो लगे जन्मदिन की बधाई संदेश वाले हार्डिंग जगह-जगह देखे जा सकते हैं. न केवल पोस्टर और होर्डिंग्स में, बल्कि हजारों समर्थकों की मौजूदगी में शनिवार को सुमन शर्मा ने अपना जन्मदिन बनाया.
इस अवसर पर भाजपा विधायक कालीचरण सराफ और जयपुर शहर के सांसद रामचरण बोहरा ने भी शर्मा के निवास पर पहुंच कर उन्हें बधाई दी. आयोजन का मकसद सियासी था, लेकिन सुमन शर्मा इसे कार्यकर्ताओं का स्नेह बताती हैं और ऐसे कार्यकर्ताओं के लिए कैमरे के आगे फिल्मी गीत भी गाती हैं. वहीं, इस मौके पर कार्यकर्ताओं का भी हुजूम उमड़ा. लिहाजा शर्मा की ओर से उन्हें दावत भी दी गई.
मतलब शुभकामना देने आओ तो दावत में लजीज व्यंजन का स्वाद लेकर जाओ. वहीं, कार्यक्रम स्थल पर लगे सुमन शर्मा के होर्डिंग्स और उसमें छपा सुमन नाम का स्लोगन चर्चा का विषय रहा. इसमें 'सु' के सुराज, 'म' के आगे महिला हितेषी और 'न' के आगे नवीन नेतृत्व लिखा हुआ था. इस आयोजन में भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री और पार्टी से निलंबित सरोज प्रजापत भी नजर आईं. वहीं, जो नेता स्थानीय विधायक से कभी मतभेद रखते थे वो भी इस कार्यक्रम में एक जाजम पर एक साथ नजर आए.