जयपुर. प्रदेश में बुधवार को एक ही दिन में 410 पक्षियों की मौत हुई है. जिनमें 297 कौवे मरे हैं. जयपुर में 83 पक्षियों की मौत हुई है, वहीं झालावाड़ में 38 पक्षियों की मौत हुई है। मृत पक्षियों के सैंपल भोपाल भेजे गए हैं.
पूरे प्रदेश की बात की जाए तो आज जयपुर में 83, कोटा में 37, बूंदी में 37, बारां में 50, झालावाड़ में 38, बांसवाड़ा में 8, डूंगरपुर में 5, चित्तौड़गढ़ में 12, हनुमानगढ़ में 1, सीकर में 8, झुंझुनू में 1, नागौर में 9, कुचामन में 5, टोंक में 11, जोधपुर में 54, जैसलमेर में 17, जालौर में 3, पाली में 8 सिरोही में 4, और सवाई माधोपुर में 8 पक्षियों की मौत हुई है.
कुल मिलाकर 410 पक्षियों की मौत हुई है. इनमें 297 कौवे, 16 कबूतर, 6 मोर, 50 पोल्ट्री और 41 अन्य पक्षी शामिल है. अब तक 1458 पक्षियों की मौत हो चुकी है. 149 पक्षियों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं.
पढ़ें- Bird Flu को लेकर गहलोत सरकार का फैसला, सभी पोल्ट्री फार्म से हर दिन एकत्रित करने होंगे डेटा
4 जिलों में बर्ड फ्लू की पुष्टि
प्रदेश के 4 जिलों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है. झालावाड़, कोटा, बारां और जयपुर में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. बाकी अन्य जिलों से भी पक्षियों के सैंपल भेजे गए हैं. अब रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है. इसके साथ ही पशुपालन विभाग वन विभाग और स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ाई है.
पोल्ट्री फार्म पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. सबसे पहले झालावाड़ में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी. 25 दिसंबर को पहली बार झालावाड़ में कौवे के मरने की सूचना मिली थी. जिसके बाद 27 दिसंबर को मारने के कारणों की जांच के लिए सैंपल भोपाल में भेजे गए. जहां बर्ड फ्लू होने की पुष्टि हुई. इसके बाद लगातार प्रदेश में कौवो के मरने के मामले सामने आ रहे हैं.
अधिकारियों और मुर्गी पालकों की हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
कृषि एवं पशुपालन मंत्री ने आज पशुपालन विभाग के संभागीय अतिरिक्त निदेशक विभागीय जिलाधिकारियों और मुर्गी पालकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया. कृषि एवं पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि हमें एवियन इनफ्लुएंजा को लेकर सचेत रहना चाहिए.
अधिकारी सतत मॉनिटरिंग करें और मुर्गी पालकों के साथ जिलेवार सोशल मीडिया पर ग्रुप बनाकर जरूरी जानकारी शेयर करते रहें. मृत पक्षियों के सैंपल लेते समय सावधानी बरती जाए. बीमार मुर्गियों के भी सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाए. सभी जिलों में कंट्रोल रूम की स्थापना करें और रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया जाए.