जयपुर. बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन आज जयपुर भ्रमण पर पहुंचे. शाहनवाज हुसैन अपने परिवार के साथ आमेर के हाथी गांव विजिट करने पहुंचे. इस दौरान हाथी महावत एसोसिएशन और वन विभाग के अधिकारियों ने शाहनवाज हुसैन का स्वागत किया. भाजपा नेता ने अपने परिवार के साथ हाथी गांव में हाथी सवारी का लुत्फ उठाया. इस दौरान वन विभाग के फॉरेस्टर जोगेंद्र सिंह और वन कर्मचारी प्रह्लाद चौधरी भी उनके साथ मौजूद रहे.
वन विभाग के अधिकारियों ने शाहनवाज हुसैन को हाथी गांव और हाथियों के खानपान और रहन-सहन को लेकर जानकारी दी गई. हाथियों की तमाम व्यवस्थाओं की शाहनवाज हुसैन ने तारीफ की. हाथी सफारी के बाद शाहनवाज हुसैन ने पूरे हाथी गांव का भी भ्रमण किया. अपने परिवार के साथ हाथी सवारी करते हुए कई फोटोग्राफ्स भी क्लिक किए. उन्होंने हाथी मालिक और वन विभाग के अधिकारियों के साथ भी ग्रुप फोटो लिए.
हाथियों ने भी शाहनवाज हुसैन का अभिवादन किया. हाथियों की समझदारी और उनकी एक्टिविटीज को देखकर शाहनवाज हुसैन काफी खुश नजर आए. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि इंसानों के बीच रहकर हाथी भी इंसानों की तरह ही समझदारी दिखा रहे हैं. हाथी गांव बहुत ही सुंदर है. हाथियों की देखरेख के लिए ठाने बहुत अच्छे बनाए गए हैं. जहां महावतों द्वारा हाथियों की देखरेख और खान-पीन की भी अच्छी व्यवस्था की गई है. हाथी गांव के विजिटर बुक में भी शाहनवाज हुसैन ने तारीफ पुल बांधे.